राज्यपाल ने  जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसान सम्मान भवन का किया लोकार्पण  

राज्यपाल ने  जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसान सम्मान भवन का किया लोकार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

छात्रों को रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनने की जरूरत है : राजयपाल

सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाले लगभग दो दर्जन लोगों को महामहिम सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के हरपुर शिवालय मंदिर के प्रांगण में निर्मित किसान सम्मान भवन का लोकार्पण बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्वेकर ने रविवार को किया। राज्यपाल अपने भाषण मे किसानों की आय दुगनी करने के लिए यह किसान भवन मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

वही बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महामहिम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभी अगंतुक अतिथियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस किसान भवन के बन जाने से अब किसानों को उत्तम बीज एवं उत्तम उर्वरक से लेकर मिट्टी जांच आदि के लिए काफी साहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि अब यही कृषि वैज्ञानिक एवं उससे सम्बन्धित लोग किसानों की मदद करेंगे जिससे उनका फ़सल दुगना होगा।

विद्यालय, महाविद्यालय कि छात्र छात्राओं ने स्वागत गान एवं संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया

रामजानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रावलिया एवं सीपीएस छ्परा के छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने सराहना किया। संगीत कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद मिश्र जबकि संस्कृति कार्यक्रम का सीपीएस के शिक्षक ने किया।

राज्यपाल को गार्ड ऑफ आनर जवानों द्वारा दी गई

राज्यपाल को गार्ड ऑफ आनर सारण के पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों द्वारा दिया गया। सारण के पुलिस कप्तान सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। वही विविन्न स्कूलों के एनसीसी के छात्रों एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने सुरक्षा एवं राज्यपाल के सलामी मे शामिल रहे।

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने वाले मुख्य अतिथि

राज्यपाल के हथों लगभग दो दर्जन लोगों में मुख्य रूप से टेनी डोम, त्रिभुवन प्रसाद,मानोपाली निशा देवी, जलालपुर के कुशवाहा, बसंतपुर जितेन्द्र प्रसाद सिंह,बरेजा की सुनीता देवी,हंसराज सिंह चौरसिया, गोरेयाकोठी के संजीव सिंह,खूशबू ठाकुर, महाराजगंज के मोहन पद्माकर,बच्चा पांडेय, सम्हौता रामप्रवेश चौबे,विनोद मिश्र,सर्वजीत सिंह,लोक कलाकार अजीत आनंद,संजय सिंह, पटना के मशहूर हार्ट सर्जन डॉ प्रभात कुमार के परिजनों को सम्मानित किया गया।इनके साथ दिलीप राम, आरएसएस के अवध किशोर मिश्र, भोजपुरी के गीतकार मनोज भावुक को अंगवस्त्रम तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक मंटू सिंह, डा. सी एन गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह,बीजेपी नेता हेम नारायण सिंह, उमेश तिवारी,पिंकू सिग्रीवाल, मनोज पाण्डेय,बृजमोहन सिंह आदि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया।वही धन्यवाद ज्ञापन श्री श्री धर्माचार बाबा दामोदर दास जी महाराज ने किया।

 

यह भी पढ़े

अवैध हथियार की फैक्ट्री में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया – एस.एस.पी

आरा कोर्ट में भोजपुरी अभिनेता से तलाक मामले में पहुंची ज्योति ने दिया बड़ा बयान – ‘पवन सिंह ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा’

Bihar सिपाही भर्ती परीक्षा की जांच के लिए EOU ने बनाई 2 IPS, 6 DSP, 13 इंस्पेक्टर  की लंबी-चौड़ी SIT

मृत्यु से बचने का नहीं, अपितु मृत्यु को सँवारने का प्रयास करें — परमाराध्य शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008

91st Air Force Day : भारतीय वायु सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?

Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?

युवाओं पर मोबाइल का घातक प्रभाव क्यों हो रहा है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!