Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?

Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भारतीयों की जल्द होगी स्वदेश वापसी-मीनाक्षी लेखी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है।

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी हमले में 908 लोग घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। वहीं, रविवार को सडेरोट शहर और उसके आसपास रॉकेट हमलों में चार लोग घायल हो गए। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने यह जानकारी दी है।बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा युद्धग्रस्त इजरायल से सही सलामत मुंबई सुरक्षित पहुंच गई है। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में एक्ट्रेस नुसरत को काफी हैरान-परेशान देखा जा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करने से इनकार कर दिया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इजरायल पर हुए हमास हमले के बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इजरायल में भारतीय नागरिकों से सुरक्षित रहने और किसी भी सहायता की स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में भारत में पूर्व इजरायली राजदूत डैनियल कार्मन ने भारत के समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम इतने सारे देशों से मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय समर्थन की बहुत सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भारतीय लोगों की एकजुटता का बहुत स्पष्ट संदेश दिया।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं और दर्जनों को बंदी बना लिया गया है।रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, आईडीएफ के शीर्ष प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि कई घिरे शहरों में हमास के आतंकवादियों की तलाश जारी है।

इजरायल को इस समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल में लेबनान से आज मोर्टार हमले किए है। इसकी जिम्मेदारी समूह ने ली है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

जापान के पीएम ने ट्वीट कर लिखा, जापान उन हमलों की कड़ी निंदा करता है जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को गंभीर नुकसान पहुंचाया। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। हमले के दौरान कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा कई लोगों का अपहरण भी कर लिया गया है।जापान ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई का आग्रह करता है। जापान गाजा में हताहतों की संख्या को लेकर भी काफी चिंतित है। सभी संबंधित पक्षों को अधिकतम संयम बरतना चाहिए।

इजरायल ने हमास के आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। हमास आतंकियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजारल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस समय कई भारतीय नागरिक इजरायल में मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इजरायल में 18 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, इसमें ज्यादातर छात्र हैं।

पीएम कार्यलाय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा: मीनाक्षी लेखी

भारत सरकार लगातार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा,”मुझे कल रात कई मैसेज मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे। मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है। हम लगातार काम पर जुटे हैं।”

उन्होंने आगे कहा,”पहले भी आंध्र प्रदेश के लोगों सहित कई छात्र फंस गए थे। इसलिए चाहे वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लाए और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं। पीएम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।”

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, वे भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं, लेकिन स्थिति बहुत तनावपूर्ण होने के कारण वे बेहद घबराए हुए और डरे हुए महसूस कर रहे हैं।

इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय स्थल और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक, हम सुरक्षित हैं। हम भारतीय दूतावास के लोगों के संपर्क में हैं, हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है और हम जुड़े हुए हैं।’

भारतीय दूतावास के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि वे चौबीसों घंटे सभी भारतीय नागरिकों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं और सक्रिय रूप से उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।

इजरायल के हालात पर भारतीय छात्रों ने क्या कहा

हिब्रू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की छात्रा बिंदू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने शनिवार को पूरे दिन निर्देशों का अक्षरश: पालन किया और वो सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सभी भारतीय छात्र एक दूसरे के संपर्क में हैं और लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। संपर्क करने पर कुछ अन्य छात्रों ने भी कहा कि उन्हें स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है और हमें अनावश्यक रूप से दहशत नहीं फैलानी चाहिए।

हिब्रू विश्वविद्यालय के गिवत राम परिसर में पोस्टडॉक्टरल फेलो विकास शर्मा ने कहा कि हमले के कारण इज़राइल में तनावपूर्ण स्थिति है, लेकिन सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। अधिकांश छात्र छात्रावासों और आवास में रह रहे हैं। हम व्हाट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे के साथ-साथ भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।”

आठ क्षेत्रों में हमास से निपट रही इजरायली सेना

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इजरायल की सेना इजरायल डिफेंस फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि सेना उन आठ क्षेत्रों में हमास से निपट रही है, जहां शनिवार सुबह के आश्चर्यजनक हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। अमेरिका,जापान सहित कई देशों ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है और इजरायल के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट की है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!