अपने बेटी की यादगार में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश लगाएंगे 101 पौधे

अपने बेटी की यादगार में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश लगाएंगे 101 पौधे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* यूपी के कुशीनगर में पीपल का पौधा लगाकर किया शुरुआत

* दो माह में संकल्प पूरी कर बेटी को देंगे श्रद्धांजलि

* इस अनूठी पहल की जिला में हो रही है जोरदार चर्चा

* ग्रीन मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ प्रकाश अबतक लगा चुके है लाखो पौधाi

हथुआ(गोपालगंज): बेटी की मौत के बाद घर में सभी बेसुध पड़े है। कोई कुछ करने को तैयार अबतक नहीं हुआ है। अपनी इकलौती बेटी के खोने के गम को परिजन भुलाए नहीं है। लेकिन उस गमगीन माहौल से उठकर एक ऐसा परिवार भी है जो बेटी की मृत्यु के चंद दिन ही नहीं बीते कि इस परिवार ने बेटी के नाम पर लंबी आयु के 101  पौधा लगाने का संकल्प लेकर पौधा लगाना भी शुरू कर दिया है। इसे सुनकर और इस कार्य को देखकर सभी आश्चर्य कर रहे है कि आखिर ये कैसा जुनून है। लेकिन पर्यावरण से लगाव रखने वाले अबतक अपने हाथों से लाखो पौधा लगा चुके गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के बरवा गांव निवासी एवं जिला में पर्यावरण मित्र के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले डॉ सत्य प्रकाश ने अपने बेटी के नाम पर भी पौधा लगाना शुरू कर दिया है। इनकी इकलौती बेटी सोनम श्रीवास्तव का निधन पिछले 20 अक्तूबर को घर में हो गया। बेटी की असामयिक मृत्यु के बाद पर्यावरण मित्र ने बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए उसकी स्मृति में लंबी आयु का पौधा लगाने का निर्णय लिया। इसकी शुरुआत पर्यावरण मित्र डॉ प्रकाश ने भगवान बुद्ध की पवित्र स्थली कुशीनगर से इनकी शुरुआत पीपल, वर और पकड़ी का पौधा लगाकर शुरू किया है। कुशीनगर के बाद पर्यावरण मित्र ने ग्रामीणों के साथ बेटी के दफन स्थली पर जाकर पौधा लगाया। इसके बाद सभी सार्वजनिक स्थलों पर पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का अजूबा संदेश दे रहे है। सारण कमिश्नरी स्तर पर अबतक लाखों पौधा लगा चुके पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश कहते है कि मै अपने बेटी के जन्म पर 21 पौधा लगाकर उसका स्वागत किया था। एक साल तीन माह में मैंने अनगिनत पौधा बेटी के नाप पर लगाया। मुझे गम है कि कम समय में मेरी इकलौती प्यारी बेटी इस दुनिया से चली गई। लेकिन इसकी याद हमेशा जीवित रहे इसके लिए मैंने उसको श्रद्धांजलि के रूप में 101 पौधा लगाने का संकल्प लिया हूं। दिसम्बर में पुरा करने के बाद उसको श्रद्धांजलि देंगे। इन्होंने यह भी कहा कि एक पौधा सौ पुत्र के समान होता है। ऐसे में मेरी बेटी के रूप में हजारों पुत्र इस हरिभरी धरती पर दिखाई देंगे। इन्होंने यह भी कहा कि ऐसा सबको करना चाहिए। पौधा ही एक ऐसा सन्यासी है जो देता है पर हमसे कभी कुछ लेता नहीं। यह विदित हो कि पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश अबतक लाखों पौधा लगा चुके है। जिनको कई संस्थानों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर चुकी है। इनके द्वारा लगाए गए पौधे विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे हरियाली लगाएं खड़े है। इस सम्बन्ध में इनके पिता डॉ राम विष्णु प्रसाद ने बताया कि सत्य प्रकाश शुरू से ही पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने के प्रति कटिबद्ध रहते आया है। इन्होंने पिछले दस वर्षो में शादी विवाह, जन्मोत्सव, महापुरुषों की पुण्य तिथि, वर वधू का स्वागत, किसी कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर उपहार में देकर करते आए है। पर्यावरण मित्र के साथ पौधा लगा रहे बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व वरीय प्रबन्धक ललन मिश्रा ने बताया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। इसका अनुसरण सबको करना चाहिए। ताकि हरियाली और यादगार के लिए समाज और धरती मोहताज न बन सके।अपने बेटी की यादगार में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश लगाएंगे 101 पौधे
* यूपी के कुशीनगर में पीपल का पौधा लगाकर किया शुरुआत
* दो माह में संकल्प पूरी कर बेटी को देंगे श्रद्धांजलि
* इस अनूठी पहल की जिला में हो रही है जोरदार चर्चा
* ग्रीन मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ प्रकाश अबतक लगा चुके है लाखो पौधा
हथुआ(गोपालगंज): बेटी की मौत के बाद घर में सभी बेसुध पड़े है। कोई कुछ करने को तैयार अबतक नहीं हुआ है। अपनी इकलौती बेटी के खोने के गम को परिजन भुलाए नहीं है। लेकिन उस गमगीन माहौल से उठकर एक ऐसा परिवार भी है जो बेटी की मृत्यु के चंद दिन ही नहीं बीते कि इस परिवार ने बेटी के नाम पर लंबी आयु के 101 पौधा लगाने का संकल्प लेकर पौधा लगाना भी शुरू कर दिया है। इसे सुनकर और इस कार्य को देखकर सभी आश्चर्य कर रहे है कि आखिर ये कैसा जुनून है। लेकिन पर्यावरण से लगाव रखने वाले अबतक अपने हाथों से लाखो पौधा लगा चुके गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के बरवा गांव निवासी एवं जिला में पर्यावरण मित्र के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले डॉ सत्य प्रकाश ने अपने बेटी के नाम पर भी पौधा लगाना शुरू कर दिया है। इनकी इकलौती बेटी सोनम श्रीवास्तव का निधन पिछले 20 अक्तूबर को घर में हो गया। बेटी की असामयिक मृत्यु के बाद पर्यावरण मित्र ने बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए उसकी स्मृति में लंबी आयु का पौधा लगाने का निर्णय लिया। इसकी शुरुआत पर्यावरण मित्र डॉ प्रकाश ने भगवान बुद्ध की पवित्र स्थली कुशीनगर से इनकी शुरुआत पीपल, वर और पकड़ी का पौधा लगाकर शुरू किया है। कुशीनगर के बाद पर्यावरण मित्र ने ग्रामीणों के साथ बेटी के दफन स्थली पर जाकर पौधा लगाया। इसके बाद सभी सार्वजनिक स्थलों पर पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का अजूबा संदेश दे रहे है। सारण कमिश्नरी स्तर पर अबतक लाखों पौधा लगा चुके पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश कहते है कि मै अपने बेटी के जन्म पर 21 पौधा लगाकर उसका स्वागत किया था। एक साल तीन माह में मैंने अनगिनत पौधा बेटी के नाप पर लगाया। मुझे गम है कि कम समय में मेरी इकलौती प्यारी बेटी इस दुनिया से चली गई। लेकिन इसकी याद हमेशा जीवित रहे इसके लिए मैंने उसको श्रद्धांजलि के रूप में 101 पौधा लगाने का संकल्प लिया हूं। दिसम्बर में पुरा करने के बाद उसको श्रद्धांजलि देंगे। इन्होंने यह भी कहा कि एक पौधा सौ पुत्र के समान होता है। ऐसे में मेरी बेटी के रूप में हजारों पुत्र इस हरिभरी धरती पर दिखाई देंगे। इन्होंने यह भी कहा कि ऐसा सबको करना चाहिए। पौधा ही एक ऐसा सन्यासी है जो देता है पर हमसे कभी कुछ लेता नहीं। यह विदित हो कि पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश अबतक लाखों पौधा लगा चुके है। जिनको कई संस्थानों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर चुकी है। इनके द्वारा लगाए गए पौधे विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे हरियाली लगाएं खड़े है। इस सम्बन्ध में इनके पिता डॉ राम विष्णु प्रसाद ने बताया कि सत्य प्रकाश शुरू से ही पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने के प्रति कटिबद्ध रहते आया है। इन्होंने पिछले दस वर्षो में शादी विवाह, जन्मोत्सव, महापुरुषों की पुण्य तिथि, वर वधू का स्वागत, किसी कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर उपहार में देकर करते आए है। पर्यावरण मित्र के साथ पौधा लगा रहे बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व वरीय प्रबन्धक ललन मिश्रा ने बताया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। इसका अनुसरण सबको करना चाहिए। ताकि हरियाली और यादगार के लिए समाज और धरती मोहताज न बन सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!