अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो”द्वार पर सुदामा गरीब आया है, झांकी देख श्रोता झूमे

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो”द्वार पर सुदामा गरीब आया है, झांकी देख श्रोता झूमे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो”द्वार पर सुदामा गरीब आया है”। इस गीत पर प्रस्तुत झांकी पर श्रोता झूम उठे । सनातन धर्म जागरण मंच के माध्यम से स्टेशन चौक सिधवलिया के प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महायज्ञ के पहले दिन मैथिली के आदर्श रामलीला मंडली द्वारा रामजन्म की प्रस्तुति की गई।

वंही कार्यक्रम के बीच मे मंडली द्वारा कृष्ण सुदामा मिलन के मर्मस्पर्शी झांकी को देख भावबिभोर हो उठे। मंडली द्वारा गाए भजनों पर भी श्रोता झूमने लगे।ज्ञात हो कि इस महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलशयात्रा के साथ किया गया।

वंही महायज्ञ में बुधवार से प्रतिदिन संध्या सात बजे से मध्य प्रदेश से आई राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुश्री ममता पाठक जी के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण कराया जा रहा है। तथा दोपहर बारह बजे से आदर्श रामलीला मंडली द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जा रही है।

कार्यक्रम में त्रिलोकी प्रसाद,हरेंद्र गुप्ता,पवन अग्रवाल,प्रदीप कुमार,विजय कुँवर,राहुल पांडेय,राजीव कुमार सूरज कुमार,अर्जुन कुमार,जिद्दी जितेंद्र,अरविंद सोनी,प्रमोद कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़े

हैदराबाद भोईगुरा के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आगलगी में अमनौर के दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत 

राजेन्‍द्र बाबू के आवास में बना संग्रहालय, शहीद दिवस पर आमलोगों के लिए खोला गया

बिहार केवल इतिहास के भरोसे बैठा नौजवान नहीं, अपितु संभावनाओं की प्रबल बयार है!

बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यों ने ऑनलाइन बिहार दिवस का आयोजन किया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!