Royal Stag और McDowell’s का बिहार में होम प्रोडक्शन!

Royal Stag और McDowell’s का बिहार में होम प्रोडक्शन!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हैदराबाद में ली थी शराब बनाने की स्पेशल ट्रेनिंग

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी जारी है। ये बात किसी से लुकी-छिपी नहीं है। ट्रक के ट्रक शराब जब्त की जाती है। अब तो आलम ये है कि नामी ब्रैंड की होम प्रोडक्शन की जा रही है। मुजफ्फरपुर के रिहायशी इलाके में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। एक ही कमरे में प्रोडक्शन से लेकर पैकिंग तक का इंतजाम किया गया था। खास बात ये की चार दोस्तों का ग्रुप इसे कंट्रोल करता था, जिसमें एक ने शराब बनाने की स्पेशल ट्रैनिंग हैदराबाद में जाकर ली है। यहां Royal Stag और McDowell’s का नकली स्टीकर चिपकाकर शराब की होल सेल सप्लाई की जा रही थी

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब बेचने और बनाने के नए-नए तरीके माफिया अपना रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले में अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। अहियापुर थाना क्षेत्र में चल रहे इस अवैध शराब फैक्ट्री में रेड के दौरान भारी मात्रा में रैपर्स और केमिकल बरामद किया गया। मकान के एक कमरे में प्रोडक्शन से लेकर पैकिंग तक की जा रही थी।

अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में नकली शराब फैक्ट्री की सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो अधिकारी हैरान रह गए। एक मकान के अंदर धड़ल्ले से नकली शराब की पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल और मशीन समेत कई चीजें बरामद की। मौके से चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया।

हैदराबाद में ट्रेनिंग और बिहार में प्रोडक्शन
पुलिस की रेड में शराब की बोतलों के साथ-साथ सैकड़ों बोतल तैयार अंग्रेजी शराब मिली। शराब की खाली बोतलों के साथ बोतलों पर चिपकाए जाने वाले रैपर जब्त किया गया। शराब बनाने के दौरान उसकी डेंसिटी नापने वाला लेक्टोमीटर को भी बरामद किया गया। इस मामले में पकड़े गए चारों युवकों में से एक ने हैदराबाद से शराब बनाने की ट्रेनिंग ली है।शराब बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद वो बिहार आकर अवैध शराब निर्माण के काम में जुट गया। उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार चारों धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है कि वो लोग कब से शराब बना रहे थे। कहां-कहां इस शराब की सप्लाई करते थे। पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो मौके से फरार

वाराणसी में फोटोग्राफर विचार समिति (रजि0) द्वारा दो दिवसीय मेगा वर्क शॉप 2.0 आधुनिक गुरुमंत्र का आयोजन

बर्थ डे पार्टी में हुआ कुछ ऐसा कि आपस में भिड़े युवक, चलने लगे चाकू, एक की मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!