Breaking

huawei enjoy 60x launched offer 7 inch display and 7000mah battery check price – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो हुवावे के नए फोन पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। हुवावे ने आज अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Huawei Enjoy 60X को लॉन्च कर दिया है। यह बड़ी बैटरी वाला एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन में 6.95 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इस LCD पैनल में 2376×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें टॉप पर वाइड नॉच भी है।

बड़ी स्क्रीन के अलावा, फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी भी है। हालांकि फोन में चार्जिंग स्पीड सिर्फ 22W है। लेकिन अच्छी बात यह है कि फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है और आप इसे पावर बैंक की तरह भी यूज कर सकते हैं।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। यह अपने सर्कुलर कैमरा रिंग और लेदर फिनिश के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा दिखता है। हैंडसेट ऑरेंज, ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50M मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। फोन NFC सपोर्ट के साथ आता है और HarmonyOS 3 को बूट करता है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया है, जहां हुवावे एन्जॉय 60X स्मार्टफोन 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 8GB+512GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है। चीन में इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः ¥1799 (लगभग 21,000 रुपये), ¥1999 (लगभग 23,800 रुपये), और ¥2299 (लगभग 27,400 रुपये) है। यह डिवाइस 26 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!