मैंने तुम्हें देखा था अभी यहीं ठहाकों के बीच : अकेला

मैंने तुम्हें देखा था अभी यहीं ठहाकों के बीच : अकेला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे डॉ.शंकरदयाल:राजीव रंजन

डॉ.शंकरदयाल सिंह का व्यक्तित्व विशाल बरगद की तरह था:अकेला

नौ हस्तियाँ हुई डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित

कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

मैंने तुम्हें देखा था,अभी यहीं ठहाकों के बीच, पर अचानक कहाँ गुम हो गये तुम, किन ख्यालों में, किन ख्वाबों में,तुम्हें कहाँ ढूंढे,धार के इस पार या उस पार।
स्थानीय कदमकुऑ स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में साहित्य, कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” द्वारा आयोजित डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती समारोह सह सम्मान समारोह में उपरोक्त कविता की चंद पंक्तियों के माध्यम से देश के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार व भूतपूर्व सांसद डॉ. शंकरदयाल सिंह को स्मरण करते हुए जाने माने हास्य-व्यंग्य के कवि,कथाकार,पत्रकार एवं साहित्यकुंज के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला ने कहा कि डॉ.
शंकरदयाल सिंह का व्यक्तित्व विशाल बरगद की तरह था।डॉ. शंकरदयाल जी राजनीति की धूप में अपना जीवन बिताते हुए भी साहित्यकारों,कवियों,कलाकारों के लिए साहित्य की छाँव प्रदान किया करते थे ।

वरीय साहित्यकार एवं बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित डॉ.शंकरदयाल सिंह जयंती समारोह सह सम्मान समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सी.पी.ठाकुर ने किया जबकि मंच संचालन वरीय कवि अरविन्द अकेला एवं ब्रह्मानन्द ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि राजीव रंजन प्रसाद,ग्लोबल अध्यक्ष, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं राष्ट्रीय सचिव जद यू, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ.कासिम खुर्शीद,अवकाश प्राप्त इंजिनियर अवध बिहारी सिंह ने डॉ.शंकरदयाल सिंह को विशाल हृदय का विशाल व्यक्तित्व बताया।लोगों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि डॉ. शंकरदयाल सिंह उन्मुक्त हंसी एवं उन्मुक्त कंठ के लिए सदैव याद किये जायेंगे।

इस अवसर पर पंडित विश्वनाथ शुक्ल “चंचल” (मरणोपरांत),डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ.मेहता नगेंद्र सिंह,
एवं मधु वर्मा को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में,वार्ता के उप संपादक प्रेम कुमार ,हिन्दी दैनिक चौथी वाणी के प्रधान संपादक रूपेश कुमार सिंह,हिन्दी मासिक पत्रिका, को पत्रकारिता के क्षेत्र में जबकि पद्म श्री डॉ.सी.पी.ठाकुर एवं सामाजिक व्यक्तित्व डॉ.एम पी जैन को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र के साथ डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में वरीय वरीय अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ.कासिम खुर्शीद,शायरा तलत परवीन,वरीय कवि जियालाल आर्य,डॉ.मेहता नागेंद्र सिंह,वरीय कवयित्री ,चंदा मिश्रा,मीना परिहार,ईजिनियर अशोक कुमार सिंह एवं पुजारी जी एक दर्जन कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से संपूर्ण वातावरण को काव्यमय बना दिया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीकृष्ण रंजन सिंह ने किया।

यह भी पढ़े

कॉमेडियन किग राजू श्रीवास्तव की याद में आयोजित कार्यक्रम में जुटे कई कलाकार

स्वतंत्रता सेनानी स्व. रघुबीर सिंह की प्रतिमा का राज्‍यपाल करेंगे अनावरण – सांसद सिग्रीवाल

पंडित मदन मोहन मालवीय जी का क्या था स्वराज्य?

मनुष्य जबतक संसार को देखता है, तबतक ईश्वर नहीं दिखते,कैसे?

स्वेज नहर की कहानी,क्या है नयी,क्या है पुरानी।

एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!