कोविड – 19 वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर लगवाएं डोज : सिविल सर्जन

कोविड – 19 वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर लगवाएं डोज : सिविल सर्जन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिले में लगाए गए कुल डोज की संख्या 4 लाख 60 हजार से ऊपर:
3 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने प्रथम डोज तथा लगभग 65 हजार लोगों ने लगवाया दूसरा डोज:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा,  (बिहार):

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी एवम् कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इसमें सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारियों से वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने एवं अन्य विषयों को लेकर गहन समीक्षा की गई। बैठक में शामिल सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि दूसरे डोज से वंचित लोगों को चिह्नित किया जाय। ऐसे चिह्नित लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। बैठक में टीबी, कालाजार, कोरोना टीकाकरण सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन को प्रभावी बनाने के लिये कारगर रणनीति पर विचार किया गया।

दूसरे डोज से वंचित लोगों का प्राथमिकता के आधार पर हो टीकाकरण: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में अब तक लगभग 3.94 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगायी जा चुकी है। दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है। अबतक महज 66 हजार लोगों को टीका की दूसरी डोज दी गयी है। दूसरी डोज से वंचित एफएलडब्ल्यू व एचसीडब्ल्यू को चिह्नित करते हुए संबंधित विभागों से संपर्क कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया। वहीं टीका की पहली डोज ले चुके लोगों को आशा, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी की मदद से प्रेरित करते हुए टीका की दूसरी डोज लेने के लिये उन्हें प्रेरित करने की बात कही। कोविन पोर्टल पर टीकाकरण से संबंधित मामले के अपडेशन कार्य में तेजी लाने के लिये सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

सुनिश्चित करें कि वैक्सीन की नहीं हो बर्बादी:
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीन की बर्बादी को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीन वॉयल को खुलने के चार घंटे के अंदर उपयोग कर लेना चाहिए। इसलिए, वैक्सीन की बर्बादी एक फीसदी या उससे कम होने की उम्मीद बिल्कुल भी अनुचित नहीं है। यह तार्किक है और इसे प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने से स्वास्थ्य ढांचे पर कम दबाव सुनिश्चित होता है और इससे सेवाएं बेहतर होती हैं। इसलिए जरूरी है कि संक्रमण से बचाव के लिए शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जाय। विशेषकर दूसरे डोज के लिए छूटे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर टीका की दूसरारी डोज लगायी जाय।

कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज समय पर लेना जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए टीका काफी कारगर है। टीका लगने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग वैक्सीन की दोनों डोज समय से जरूर लें। लोग अब वैक्सीन को लेकर भ्रमित होने की स्थिति से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ ऐसे सुदूरवर्ती इलाका है जहाँ कि लोग टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे थे। उनके लिए टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन चलाया गया है जिसका काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। सिविल सर्जन कहते हैं कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है वे लोग भी कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन जरूर करते रहे।

 

 

यह भी पढ़े

आगामी 15 अगस्त से पंचायतो में शुरू होने वाले आरटीपीएस काउंटरों का बीडीओ ने किया निरीक्षण 

10 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल 

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अपनी पंचायत की समस्याओं से कराया अवगत

मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!