सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय

सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय

संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान  टाउन हॉल में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवान भाजपा के जिला अध्यक्ष  हुल तिवारी ने की । मंच संचालन शर्मा नंद राम ने किया ।  कार्यक्रम का श्री गणेश बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री  मंगल पाण्डेय और बिहार सरकार के मंत्री  जनक राम जी सहित भाजपा के दर्जनों नेताओं ने दीप प्रज्वलित करके किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे और संत शिरोमणि रविदास जी की जय हो के नारो के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 

कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री   मंगल पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी चाहते थे कि समाज के सभी लोग खुश रहें सभी लोग शिक्षित रहे ।  जब समाज के लोग शिक्षित होंगे तो खुशियां अपने आप उनके पास आ जाएगी।

जब सरस्वती आपके जीवन पर बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भी यही चाहते थे कि समाज मिलजुल कर रहे समाज शिक्षित रहे आप शिक्षित बनेगा तो आप विकासशील बनेगा आप संगठित बनिएगा आज हमारे समाज को संगठित होने की आवश्यकता है संत रविदास जी की जो सोच थी वही सोच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की है ।

वही सोच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की है। देश की चिंता बिहार की चिंता नरेंद्र भाई मोदी कर रहे हैं आपके स्वास्थ्य की चिंता नरेंद्र भाई मोदी करते हैं आपके घर में कैसे उज्ज्वला योजना से गैस की चिमनी जलता है इसकी चिंता नरेंद्र भाई मोदी कर रहे हैं अभी वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करके बिहार सरकार ने साबित किया कि यह सरकार गरीबों वंचितों शोषितों की सरकार है या सब की सरकार है। कार्यक्रम में आगे बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री जनक राम जी ने कहा कि मैं आप सभी का अभिनंदन करने आया हूं आज समाज को ज्ञान लेने के लिए आगे आना चाहिए मैं दलित समाज का बेटा हूं ज्ञान की वजह से शिक्षा के वजह से भारतीय जनता पार्टी के विजन के वजह से मैं यहां तक हूं एक दलित का बेटा बिहार सरकार में मंत्री है बिहार का सेवा कर रहा है।

 

आप भी शिक्षित बनिए नरेंद्र भाई मोदी और नीतीश कुमार जी संत शिरोमणि रविदास जी की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की बताए गए रास्ते पर चलते हैं यदि हमें कहीं भोजन मिल रहा हो और कहीं शिक्षा मिल रहा हो तो हमें एक टाइम का भोजन त्याग कर शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एनडीय के सभी नेता चाहे वह नरेंद्र भाई मोदी हो अमित शाह जी हो या मंगल पाण्डेय जी हो या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हो या हमारे मंत्रिमंडल के हमारे साथी हो हम सभी मिलकर संत शिरोमणि रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हैं हम चाहते हैं कि समाज में सभी वर्ग के लोगों में खुशियां रहे सुख समृद्धि रहे आप सभी को भी संत शिरोमणि रविदास जी की आदर्श, उनकी बातो बातों को बाबा साहब के संविधान को बाबा साहब के बताए गए पथ पर चलते हुए उनकी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है ।

 

कार्यक्रम में आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री श्री शिवेश राम गोरिया कोठी के विधायक दिवेशकांत सिंह दरैंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह कोऑपरेटिव के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अभिमन्यु कुमार सिंह नंद प्रसाद चौहान राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह सत्यम कुमार सिंह सिवान भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक देवेंद्र गुप्ता इंदु देवी चीकू जी महाराज दीपू सिंह चंदेल राकेश पांडे कल्लू पांडे मुकेश कुमार बंटी,हीरालाल राम सुग्रीव रविदास अजीत कुमार,विजय चौधरी, पंकज किशोर सिंह, मनोज राम,प्रेम माझी,पुष्पा देवी,लालबाबू कुशवाहा, सुशीला देवी,सुनील रविदास,सुभाष सिंह कुशवाहा, अनंत साहनी, शंभू गुप्ता, सरोज सिंह राणा, सुभाष चौहान, अजय पासवान, शिव कुमार राम, जयप्रकाश पांडेय गोविन्द बसु,हीरालाल राम, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत मुख्य सड़क के निर्माण को मिली स्वीकृति, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता के प्रयासों को मिली सफलता

मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!

हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है

अवैध घुसपैठ से मूल निवासी पर खतरा-हिमंत सरमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!