वजन घटाना है तो इन 4 तरह के आटे की बनी रोटियां खाना आज से ही शुरू कर दें  

वजन घटाना है तो इन 4 तरह के आटे की बनी रोटियां खाना आज से ही शुरू कर दें

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बात जब भी वजन घटाने की हो, तो हम लोग सबसे पहले चावल और रोटी खाने पर पाबंदी लगाते हैं। हमें लगता है कि इनमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम करके वजन आसानी से घट जाएगा। आप रोटी का सेवन बंद कर दें, इससे अच्छा है कि आप रोटी को एक हेल्दी ऑप्शन बना लें। पर वो कैसे। क्या यह वास्तव में संभव है। बिल्कुल। आप अपनी चपाती को फाइबर से भरपूर और कम कैलोरी वाला बना सकते हैं।

आमतौर पर आप गेहूं की रोटी खाते हैं, जो कहीं न कहीं आपका वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। लेकिन वजन कम करने के लिए आप कुछ प्रकार के आटे की बनी रोटी का विकल्प चुन सकते हैं। बाजार में ऐसे बहुत से अलग-अलग तरह के आटे उपलब्ध हैं, जिनसे बनी रोटी आपका वजन घटा सकती हैं। तो आइए यहां हम आपको रोटी को हेल्दी बनाने के लिए कुछ प्रकार के आटे के बारे में बताने जा रहे हैं।

​बादाम का आटा

इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बादाम का आटे वजन घटाने वाले आटों में से एक माना जाता है। गेूहं के आटे के विपरीत इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम होती है। प्रोटीन हेल्दी फैट और विटामिन ई बहुत अधिक मात्रा में होता है। यह ग्लूटेन फ्री है । इसे मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम का पॉवरहाउस भी माना जाता है। बादाम के आटे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फाइटिक एसिड बहुत कम मात्रा में पाया जाता है, इसका मतलब ये है कि जब आप बादाम के आटे से बनी रोटी खाएंगे, तो पोषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में मिल जाएंगे।

कैसे बनाएं- पौष्टिक बादाम के आटे की रोटी बनाने के लिए एक चौथाई कप बादाम के आटे में तीन चौथाई कप गेहूं का आटा मिलाएं। नियमित रूप से बादाम की रोटी आपका वजन काफी हद तक नियंत्रित कर सकती है।

अब जब आप इन आटे के विकल्पों के साथ वेटलॉस जर्नी शुरू कर रहे हैं, तो पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखें और बेहतर परिणामों के लिए नियमित रूप से व्यायाम भी करें।

​बाजरा का आटा

बाजरे की रोटी ज्यादातर लोग ठंड के दिनों में खाते हैं। लेकिन वजन कम करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। रोटी खाने के शौकीन लोग बिना अपना मन मारे बाजरा की रोटी का विकल्प अपना सकते हैं। बाजरा की रोटी एक पारंपरिक ग्लूटेन फ्री फूड है, जो प्रोटीन, फाइबर, फास्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे खाने के बाद आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करेंगे। इसकी खासियत है कि बाजरे की रोटी खाने के बाद आप कुछ भी ज्यादा खाने से बच जाएंगे , जिससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

कैसे बनाएं- बाजरे की रोटी बनाने के लिए आधा कप बाजरे का आटा और उतनी ही मात्रा में गेहूं का आटा लें। इस आटे से बनी रोटियां आपको बेहद स्वादिष्ट लगेंगी साथ ही आपको अपने वजन में भी अंतर नजर आने लगेगा।

​रागी + गेहूं का आटा

रागी एक अन्य ग्लूटेन फ्री ऑप्शन है, जो फाइबर और अमीनो एसिड से भरपूर है। रागी के आटे के ये गुण भूख को कम करने के साथ वजन को चमत्कारिक तरीके से कम करने में सहायक हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि रागी मोटापा कम करता है, ऊर्जा देता है, पाचन में सुधार के साथ क्रॉनिक हार्ट डिसीज से भी रोकता है।

कैसे बनाएं- रागी के आटे से बनी रोटी काफी स्वादिष्ट होती हैं। इसे बनाने के लिए एक चौथाई कप रागी के आटे को तीन चौथाई कप गेहूं के आटे के साथ मिलाएं। रागी के आटे से बनी रोटी एक बढिय़ा विकल्प है।

​ज्वार + गेहूं का आटा

ज्वार एक ग्लूटेन फ्री आटा है, जिसे प्रोटीन, डायट्री फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, विटामिन बी और विटामिन सी में समृद्ध होने के कारण वजन घटाने में बहुत मददगार है। ज्वार की पोषण प्रोफाइल पाचन में सुधार करने में मदद करने के साथ ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है। ह्दय स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए भी यह बहुत अच्छी है।

कैसे बनाएं- ज्वार की रोटी बनाने के लिए आप आधा कप ज्वार का आटे को आधा कप गेहूं के आटे के साथ मिलाकर स्वास्थ्यवर्धक रोटियां बना सकते हैं। नियमित रूप से इन रोटियों को खाने से आपका वजन तेजी से कम हो जाएगा।

 

यह भी पढ़े

 मॉर्निंग सेक्स क्यों है बेस्ट, जाने इसके पांच लाभ

9 सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन

मिशनरी सेक्स को जबरदस्त कैसे बनाएं?

कम हाइट के पुरुषों और लंबी महिलाओं के  साथ संबंध बनाने का सबसे बढ़िया तरीका

हेल्‍दी सेक्‍स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे

Leave a Reply

error: Content is protected !!