गोपालगंज में पलदार के दो बेटों ने सेना ज्वाइन कर देश की कर रहे है सेवा 

गोपालगंज में पलदार के दो बेटों ने सेना ज्वाइन कर देश की कर रहे है सेवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )

गोपालगंज  जिले के सिधवलिया प्रखंड के काशीटेंगराही गाँव के एक पल्लदार के दो बेटों ने फ़ौज की नोकरी पा कर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है । पिता की गरीबी से तंगी के कारण पलदारी कर अपने परिवार का परवरिस करते हुए दोनों बेटों को पढ़ा लेना,बेटों के लिए संजीवनी का काम आया और दोनों बेटों ने देश की सेवा करने और परिवार की गरीबी को दूर भगाने की ठान लिया और कठिन मिहनत कर फ़ौज की नॉकरी पाकर युवाओं के लिए मार्गदर्शन का पर्याय बन गए और प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया ।


बताते चलें कि प्रखंड के काशीटेंगराही के कृष्णा साह महम्मदपुर में पलदारी करते थे , परन्तु जब गरीबी उनका एवं उनके परिवार का पीछा नही छोड़ा तो वे असम में चले गए और वहां भी पलदारी करने लगे । जैसे-तैसे वे पैसा भेजने लगे । कठिन परिश्रम के बाद कुछ पैसा बचा कर अपने ज्येष्ठ बेटे शत्रुघ्न कुमार एवं छोटे बेटे बीरेश कुमार की पढ़ाई के लिए भेजते । दोनों बेटों ने अपने पिता की तंगी एवं कठिन परिश्रम को भुला नही । शत्रुघ्न ने प्राइमरी की पढ़ाई अपने गाँव मे ही पा कर 2008 में टेकनवास उच्च विद्यालय से मैट्रिक किया। 2010 गाँधी कॉलेज से इंटर तथा 2013 में कमला राय कॉलेज गोपालगंज से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर अपने घर पर ही सेल्फ स्टडी करने लगा। शत्रुघ्न ने 2018 में एस एस सी जी डी की परीक्षा उतीर्ण किया और जोध पुर में बी एस एफ की नॉकरी पा ही लिया।साथ ही, वह बिहार दरोगा की परीक्षा पास कर ली है और मेरिट लिस्ट के इंतजार में है ।
वहीं, छोटा भाई बीरेश कुमार भी अपने पिता की गरीबी एवं तंगी को भुला नही । वह भी टेकनवास उच्च विद्यालय से मैट्रिक और इंटर कर दौड़ शुरू कर दिया। उसकी कड़ी मिहनत और नॉकरी पाने की ललक रंग लाई और 2017 में दानापुर में रैली के दौरान बाजी मारकर
आर्मी की नॉकरी पाकर आज बिहार रेजिमेंट में अपनी सेवा दे रहा है । ये दोनों युवक युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बने हुए है ।
कृष्णा साह का परिवार दोनों बेटों की कामयाबी से फुले नही समै रहे हैं। वही,दोनों ने पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है, हर तरफ इन्ही की चर्चा हो रही है ।

यह  भी पढ़े 

शराब माफिया और थानाध्यक्ष ने साजिश कर युवक को फंसाया, परिजन ने लगाया एसपी से गुहार 

Siwan: धर्मेन्द्र कुमार तिवारी बने बिहार प्रदेश किसान कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष

सीवान के जमसिकरी में सड़क दुर्घटना में साधु की मौत

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!