आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत

आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण(बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के आधा दर्जन गांव में सियारों ने आतंक मचा रखा है । विभिन्न गांव में एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। जिनका इलाज माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।जबकि एक महिला को गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया ।

घायलों में बच्चे, युवा ,युवतीया ,बूढ़े महिला एवं पुरुष शामिल है। घायलों ने बताया कि सियारों का झुंड चल रहा है जिसमें 10 से 12 सियार शामिल हैं। जो किसी भी व्यक्ति पर टूट पड़ते हैं और काट कर जख्मी कर दे रहे हैं। गौरी मठिया निवासी उमा कुमार ने बताया कि साइकिल से आ रहे थे तभी सियार उन पर टूट पड़े और काट कर जख्मी कर दिए ।

जबकि सरिता कुमारी मंजू देवी दाउदपुर बाजार से घर लौट रही थी जिन पर सियार हमला बोल दिए ।वहीं रघुनाथ गिरी के मठिया निवासी सृष्टि कुमारी एवं मोहित पाल को उनके घर के सामने खेलने के दौरान काट कर जख्मी कर दिए। जबकि रमेश राम को नरपलिया बाजार में वकील सिंह को गौरी गांव में काट कर जख्मी कर दिए ।

वहीं एक महिला को अपने बाउंड्री के अंदर लकड़ी उठाने के क्रम में सियार बाउंड्री फांद कर उन पर हमला कर दिए और गंभीर रूप से जख्मी कर दिए । जबकि सोनबरसा निवासी नागेश्वरी देवी को गंभीर हालत में छपरा रेफर किया गया ।सियारों के आतंक से लोगों में इस तरह दहशत व्याप्त है कि लोग घर से बाहर निकलने पर भी सोच रहे हैं । जबकि बच्चों को घर के अंदर ही रखने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े

देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति

आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!

महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!