सीवान में चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने घर आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

सीवान में चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने घर आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

एक वर्ष पूर्व शादी में प्रेमिका से प्रेमी को हुई थी  मुलाकात

फोन से शुरू हुई बात आज शादी में बदल गयी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा लिया और मंदिर में दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी.

मामला सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थानाबक्षेत्र के उसरी खुर्द का है, जहां प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों परिवारों और प्रेमी युगल क रजामंदी से उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास के मठिया में भगवान शिव तथा माता पार्वती को साक्षी मानकर शादी करा दी.

प्रेमी जीरादेई गांव निवासी दूधनाथ साह का पुत्र नीरज कुमार और प्रेमिका उसरी खुर्द निवासी दरोगा साह की पुत्री सुनीता कुमारी के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को नीरज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसकी भनक पड़ोस के लोगों को लग गई. ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

ग्रामीणों के पूछने पर प्रेमी ने बताया कि हम दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेमी के घरवालों को देते हुए उन्हें उसरी खुर्द गांव बुलवाया. दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से ग्रामीणों द्वारा उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास जी महाराज के मठिया में भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती को साक्षी मान शादी कराई गई.

शादी के बाद प्रेमी नीरज ने कहा कि हमलोग दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से शादी किए हैं. हम दोनों ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे दोनों परिवारों की बदनामी हो. प्रेमी ने कहा कि हमदोनों ने भगवान को साक्षी मानकर शादी की है. हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे. इस दौरान वर पक्ष और वधु पक्ष समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

प्रेमी नीरज ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका सुनीता से करीब 1 वर्ष पूर्व एक शादी में मिला था. उसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत करनी शुरू की. ये बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.वे दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे.अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाता था जहां मंगलवार के दिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी शादी करा दी.

यह भी पढ़े

रीतू सागर बनी मैन ऑफ द सीरीज

क्या राज्यपाल का पद राज्यों के विकास में बाधक है?

केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा क्या है?

भारतीय रेलवे की इंटरलॉकिंग प्रणाली क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!