प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव स्थित महेश ब्रह्म स्थान मंदिर परिसर में रविवार को रूट केयर फाउंडेशन के बैनर तले मैट्रिक एवं इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उतीर्ण क्षेत्र के विद्यार्थियों तथा नीट एवं जेईई में क्वालीफाई करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं आरसीएफ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों के कैरियर पर भी चर्चा किया गया और बच्चों को आगे सफलता की टिप्स भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रुट केयर फाउंडेशन के संस्थापक दिल्ली एम्स के चिकित्सक मंजेश पांडेय और संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रामेश्वर सिंह अपने संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर उन्होंने व अन्य वक्ताओं ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वक्ताओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने की फाउंडेशन की इस पहल की सभी ने सराहना की। समारोह की अध्यक्षता डॉ. मंजेश पांडेय व संचालन सुजीत कुमार पांडेय ने किया। डॉ. पांडेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में शिखा कुमारी, सोएब अली, दानिश रजा, कुमार अनुप, पूजा कुमारी, सुमन कुमार सिंह, रोशन कुमार, शुभम कुमार, ज्योति कुमारी, रोशन कुमार, आदित्य राज, मो. अयाज, अभिषेक कुमार तिवारी, रोहन कुमार सहित 86 बच्चों को सम्मानित किया गया।

डॉ. मुकुंद पाठक, गणेश दत्त, डॉ. आशुतोष, डॉ. सुमित रंजन, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, आखिरी संस्थान की उर्मिला , गोल्डेन शाही, डीडी उर्दू से जुड़े एजाजुर्र रहमान, ई. वाहिद अंसारी, राकेश तिवारी, भास्कर कुमार आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, भाजपा के पूर्वी मंडल महामंत्री दारा सिंह, विजयशंकर पांडेय, रंजीत कुमार पांडेय, विकेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

तीन पियक्कड़ सहित चार गिरफ्तार

सारण में पहली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगी युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा

राजनीतिक सुचिता के संवाहक थे डॉ टीएन सिंह ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!