पचीस हजार उडियों के लिए  इंटरनेशनल फ्लाइट, चार लाख बिहारियों के लिए आखिर क्‍यों नहीं

पचीस हजार उडियों के लिए  इंटरनेशनल फ्लाइट, चार लाख बिहारियों के लिए आखिर क्‍यों नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उड़ीसा सरकार दुबई से भुवनेश्‍वर के लिए चालू  कराया इंटरनेशनल फ्लाइट

बिहार सरकार जाति जनगणना में उलझी,  बिहारियों के सुविधा के लिए कोई परवाह नहीं

यूएई में रह रहे बिहारियों में सरकार के प्रति आक्रोश

बिहार सरकार पटना से दुबई के लिए उपलब्ध करवाये इंटरनेशनल फ्लाइट–शहजाद सिद्धिकी

दुबई में धूमधाम से मना उड़ीसा दिवस

श्रीनारद मीडिया, इंटरनेशनल डेस्‍क-

बिहार देश के गरीब राज्‍यों में गिना जाता है लेकिन विदेशी मुद्रा लाने में बिहार देश के अन्‍य राज्‍याें से पीछे नहीं है। यूएई (यूनाईटेड अरब अमीरात) में चार लाख प्रवासी बिहारी काम करते हैं। प्रति माह करोड़ो विदेशी मुद्रा अपने राज्‍य में भेजते हैं, लेकिन बिहार सरकार इन बिहारियों के लिए कोई सुविधा उपलब्‍ध नहीं करा रही है।

उड़ीसा के मात्र पचीस हजार लोग यूएई में रहकर विभिन्‍न प्रकार के काम करते हैं उनके लिए उड़ीसा के मुख्‍यमंत्री नीवन पटनायक ने उड़ीसा दिवस के अवसर पर गत बुधवार को भुवनेश्‍वर से दुबई के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट प्रारंभ कराया, जिससे यूएई में उड़ीसा के रह रहे पचीस हजार लोगों में हर्ष है । वहीं यूएई में रह रहे चार लाख बिहारियों में नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्‍याप्‍त है।

धूमधाम से उड़ीसा दिवस का हुआ आयोजन

दुबई के मशहूर ली मेरिडियन होटल में अप्रवासी भारतीयों द्वारा उड़ीसा दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । इस खास मौके पर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर व दुबई के बीच सीधी हवाई जहाज की सेवा शुरू हुई जिसे लेकर अप्रवासी भारतीयों में काफी खुशी देखी गई।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवान के लाल श्री लोकेश मिश्रा ने की। इस मौके पर जब कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकेश मिश्रा ने मौके पर मौजूद बिहार निवासी बड़े उद्योगपति शहजाद सिद्धिकी साहब से एक बिहारी होने के नाते इस पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने दिल को छू लेने बाली  बात कही ।  उन्‍होंने कहा  कही न कही हमारे बिहार में शासन कर रहे राजनेताओं के मुंह पर एक करारा तमाचा है।

उन्होंने  बिहार सरकार के रहनुमाओं से यह मांग किया कि बिहार में इंटरनेशनल फ्लाइट कब शुरू होगा ,बिहार के चार लाख  अप्रवासियों को सीधे बिहार की उड़ान की सुविधा कब उपलब्ध होगी। उन्होंने  कहा कि हम जब घर जाने की सोचते है तो हमे किसी अन्यत्र जगह का टिकट लेकर जाना पड़ता है ।

यूएई से तो हम 3 घण्टे में इंडिया पहुंच जाते है पर वहां जाकर हमे अपने प्रान्त बिहार पहुँचने में 8 से 10 घंटे लग जाते है।उन्होंने इस मौके पर बिहार में पिछले 33वर्षों से शासन कर रहे राजद,जदयू व भाजपा के नेताओ को आइना दिखाते हुए कहा कि आप जातिगत राजनीति में उलझे है ।

इसे छोड़कर आप झारखंड,ओडिसा,उत्तराखंड,छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की प्रशासनिक क्षमता को देखिए और इस पर गौर करते हुए पटना या बिहार में कही भी कम से कम एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू करवाइए जिससे कि बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले कामगारों को अपने घर तक पहुंचने में सुगमता उपलब्ध हो।

इस कार्यक्रम उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी ओएसडी  वी के पांडियन समेत कई अन्य गणमान्य अप्रवासी भारतीय मौजूद थे।

ज्ञात हो कि लोकेश मिश्रा अपने ही सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निवासी है और विगत कई वर्षों से दुबई में रह रहे है परन्तु आज भी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए है।वह दुबई के सोनापुर इलाके में अपनी मिट्टी से जुड़ी खुशबु व स्वाद भी अप्रवासी बिहारियों को उपलब्ध करवाने का कार्य अपने भोजपुरिया रेस्टोरेंट के माध्यम से करते आ रहे है।साथ ही वह सदैव अप्रवासी भारतीयों को यूएई में आ रही परेशानियों से निपटारा दिलवाने में भी अपने सहयोगियों व संस्था के साथ मिलकर मदद को तत्पर रहते है।

बिहार से यूएई के लिए सीधा इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं होने से वहां मृत मजदुरों के शव लाने में भी काफी परेशानी होती है। दिल्‍ली लाकर शव को रख दिया जाता है और कई घंटों बाद उस शव को पटना एयरपोर्ट लाया जाता है, जिससे परिजन काफी परेशान होते हैं।

बहरहाल जो भी बिहार सरकार के मुखिया अपने प्रदेश के कामगारों के लिए दुबई से पटना, भागलपुर, दरभंगा में कब से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करवाते हैं या फिर जाति, धर्म, अगड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित, पसमांदा सहित कई भागों में बिहार की जनता को बांट कर अपनी सता चलाते रहेंगें या अन्‍य छोटे छोटे प्रदेशों से सीख लेकर अपने अप्रवासी प्रदेशवासियों के लिए सौगात देंगें यह समय ही बताएगा।

यह भी पढ़े

बंगाल के लोग भी देख सकेंगे ‘द केरल स्टोरी’, ममता बनर्जी सरकार के प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

Adipurush Box Office Prediction: प्रभास की फिल्म पहले ही हफ्ते 1000 करोड़ का करेगी कमाई? KRK ने की भविष्यवाणी

Adipurush Box Office Prediction: प्रभास की फिल्म पहले ही हफ्ते 1000 करोड़ का करेगी कमाई? KRK ने की भविष्यवाणी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!