अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 : राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गुरुकुल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 : राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गुरुकुल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

श्रीकृष्ण-अर्जन संवाद में गुरुकुल की टीम ने पाया प्रथम स्थान

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ उत्साहपूर्वक आयोजित की गईं जिनमें विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद में गुरुकुल के आरव गौतम और चिराग कटारिया की टीम ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग प्रश्नोत्तरी में अक्षत आर्य, दिव्य प्रकाश व सोनू की टीम को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

भाषण प्रतियोगिता में कांव्याश ठाकुर को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। गुरुकुल पहुंचने पर सभी विजेता छात्रों का निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य सूबे प्रताप व अन्य अध्यापकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 21 से 23 नवम्बर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 27 से 30 नवम्बर 2025 तक हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा करवायी गई।

 

ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने बताया कि इससे पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भाषण, श्लोक उच्चारण, और श्रीकृष्ण-अर्जन संवाद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में गुरुकुल के छात्र स्वस्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं के काव्यांश ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 8वीं के सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रभावी अभिव्यक्ति और गीता के गहन ज्ञान का परिचय दिया।

श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं ’बी’ के आदित्य और निश्चय, तथा कक्षा 10वीं ’बी’ के चिराग कटारिया और आरव गौतम की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। उनके उत्कृष्ट संवाद, अभिव्यक्ति और गजब के तालमेल ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी और छात्रों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर गुरुकुल का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। निश्चित तौर पर गुरुकुल के इन होनहार छात्रों के शानदार परिणामों ने संस्था का गौरव बढ़ाया है और अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टता की प्रेरणा दी है।

 

यह भी पढ़े

भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके से 100 से ज़्यादा लड़कियां गायब! इस काम के लिए हो सकती हैं इस्तेमाल

 सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स ने मोबाइल हेल्थ केयर की किया शुरुआत 

ठाकुर प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने पकहा मढ़ौरा को 4-1 से हराया

छपरा में मुठभेड़: कुख्यात शिकारी राय पैर में गोली लगने से घायल

दिल्ली ब्लास्ट केस : खगड़िया में रिटायर पोस्टमास्टर के घर NIA की रेड, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!