क्या अंडरआर्म्स का कालापन कर रहा है शर्मिंदा?

क्या अंडरआर्म्स का कालापन कर रहा है शर्मिंदा?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गर्मी के दिनों में स्लीवलेस ड्रेस ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाती है बल्कि लुक में भी निखार लाती है। स्लीवलेस ड्रेस तभी अच्छी लगती है जब आपके अंडर आर्म्स साफ और चमके हुए रहें। गर्मी में डार्क अंडरआर्म्स कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनते है। डार्क अंडरआर्म्स होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे गर्मी में पसीने का अधिक आना,अंडरआर्म्स की सफाई का ध्यान नहीं रखना,अंडरआर्म्स में स्प्रे या परफ्यूम लगाना,हेयर रिमूव करने के लिए रेज़र का इस्तेमाल करना और पसीना ज्यादा आने की वजह से भी अंडरआर्म्स काले हो सकते हैं।

अंडरआर्म्स के डार्क होने की वजहें
– कई बार बहुत गर्म वैक्स यूज करने की वजह से
– हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से
– कई बार अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करने की वजह
– बहुत सी महिलाओं में यह दिक्कत हॉर्मोनल डिसबैलेंस की वजह से भी होती है
– बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने की वजह से
– डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल की वजह से भी अंडरआर्म्स का रंग डार्क हो जाता है
– अंडरआर्म्स की ढंग से सफाई न की जाए तो वहां बैक्टीरिया पनपने लगता है

कुछ लोग स्मोकिंग ज्यादा करते हैं जिसकी वजह से भी उनके अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं। सिगरेट से निकले टॉक्सिन सेल्स के पिगमेंट को खत्म कर देते हैं जिससे स्किन काली पड़ जाती है। आप भी अंडरआर्म्स की डार्कनेस से परेशान हैं तो सबसे पहले आप कुछ आदतों को बदलें। आप लूज कपड़े पहने,स्प्रे और परफ्यूम का इस्तेमाल करना बंद करें और बाल साफ करने के लिए रेज़र का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करें। रेज़र का स्किन पर इस्तेमाल स्किन को काला बना देता है।

अंडरआर्म्स के काले पड़ने के पीछे कई कारण होते हैं। जिसमें अच्छी तरह साफ-सफाई ना करना, हाइपरपिग्मेंटेशन,बहुत तंग कपड़े पहनने के कारण घर्षण होना, बालों को साफ करने के लिए रेजर का प्रयोग करना, डेड स्किन का जमा होना मुख्य हैं।डार्क अंडरआर्म्स ना सिर्फ दिखने में बहुत खराब लगते हैं बल्कि कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं।

अंडरआर्म्स का कालापन इस तरह दूर करता है ये नुस्खा-
हल्दी और बेकिंग सोडा, दोनों में ही ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। हल्दी त्वचा की रंगत में सुधार करके कालेपन को कम करती है। जबकि बेकिंग सोडा, त्वचा को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को  साफ करने में मदद करता है। जिससे भी त्वचा का कालापन दूर होता है। इसमें एंटी-फंगल प्रोपर्टीज और त्वचा में जमा गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करने की शक्ति होती है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!