डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर है लहसुन?

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर है लहसुन?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बालों में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है। प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली धूल-मिट्टी और बालों को सही ढंग से सफाई ना करने के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। बालों में डैंड्रफ होने से सिर में खुजली के साथ स्कैल्प पर सफेद पपड़ी पड़ जाती है।

वहीं बालों में रूसी होने के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। रूसी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के अलग-अलग शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल मिले होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कमजोर कर देता है।

ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि लहसुन में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प पर जमा गंदगी और संक्रमण साफ कर देता है। साथ ही लहसुन की मदद से आप डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। बता दें कि लहसुन में सल्फर और सेलेनियम पाया जाता है। यह बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। इससे न सिर्फ बाल झड़ने कम हो जाते हैं, बल्कि नए बाल भी आने लगते हैं।

लहसुन का पेस्ट

अगर आपके बालों में भी रूसी की समस्या हो गई है तो आप लहसुन का पेस्ट लगा सकती हैं। इसको बालों में लगाने के लिए लहसुन की कलियों को मिक्सी में अच्छे से पीस लें। फिर इस पेस्ट को सिर के स्कैल्प में 30-35 मिनट तक के लिए लगा लें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। सप्ताह में एक बार इस उपाय को करने से आपको बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे।

लहसुन और शहद 

अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो आपको अपने बालों में शहद और लहसुन का हेयर मास्क अप्लाई करना चाहिए। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए लहसुन की 7-8 कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें 2 चम्मच शहद अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर 20-30 मिनट के लिए अप्लाई कर लें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो डालें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

लहसुन और एलोवेरा 

डैंड्रफ को हटाने के लिए लहसुन और एलोवेरा का मिश्रण भी काफी कारगर माना जाता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है। जो बैक्टीरिया और संक्रमण को खत्म करता है और हेयर फॉल की समस्या को भी काफी हद तक कम करता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए 2 चम्मच लहसुन के पेस्ट में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए स्कैल्प पर अप्लाई करें।

लहसुन और नारियल तेल 

लहसुन को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए 7-8 लहसुन की कलियों को पीस लें और नारियल तेल में मिलाकर इसे हल्का सा गर्म कर लें। इसे अपने स्कैल्प पर मालिश करते हुए लगाएं। फिर करीब 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो दें। इस तरह से आप सप्ताह में 1-2 बार इस उपाय को कर सकते हैं। यह डैंड्रफ हटाने के साथ ही बालों की खोई चमक भी वापस लाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!