सिधवलिया में बीडीसी की बैठक में उठा  भ्रष्‍टाचार का मुद्दा

सिधवलिया में बीडीसी की बैठक में उठा  भ्रष्‍टाचार का मुद्दा

विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सभागार मे बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख माला देवी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई l बैठक मे बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जनता को डांट कर भगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था है। जनता और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा। उन्होंने इंदिरा आवास के लिए पंचायत में कैंप लगाने को लेकर प्रस्ताव लाया, ताकि सही लाभुकों का नाम जुड़ सके ।

इस दौरान करस घाट के बीडीसी सदस्य परशुराम सिंह ने पंचायत में नहर की सफाई और किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप लगवाने का प्रस्ताव किया l उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र जानवरों का अड्डा हो गया। इसके साथ ही इंदिरा आवास में धांधली का मुद्दा उठाया तथा आवास की जांच की मांग की। बैठक काफी हंगामादार रहा l

इस दौरान बुचेया के बीडीसी सदस्य ने जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने में पैसा लेने की बात कही l लोहिजरा के बीडीसी सदस्य चिंटू सिंह ने सदन में कहा कि बैठक में खामी है l चुंकि, बैठक के दौरान वीडियोग्राफी नहीं कराई जा रहा था। उन्होंने कहा कि बीडीओ साहब, आपसे कल अगर अभिलेख की मांग की जाए तो कहां से दीजिएगा। इसमें कोई घटना हो जाए तो आप प्रूफ कहां से लाइयेगा l

इसके साथ ही नीलगाय के द्वारा फसल क्षति हो रही है ,और उनको मारने के लिए किसानों को ₹800 देना होता है। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किस फंड से यह पैसा किसानों को दिया जाएगा। इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों ने बीडीयो से मांगी। वहीं,मुखिया मुन्ना कुंवर ने हाई स्कूलों में इको क्लब के लिए आए ₹25000 के खर्च का ब्यौरा मांगा।

आरटीपीएस काउंटर का बंद रहना,बिजली बिल सहित अन्य मुद्दों को जनप्रतिनिधियों ने सदन में उठाया। इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी मनौवार आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी, कृषि पदाधिकारी नागेश्वर माझी, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी, उप प्रमुख रंभा देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, सुभाष यादव,विनय प्रसाद कुशवाहा, मंतोस सिंह, एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

पुराना किला में  कवि सम्मेलन सह मुशायरे का  हुआ आयोजन

 स्पीड ब्रेकर पर दो ट्रकों की हुई आमने सामने टक्कर, दोनों चालक घायल

प्रखंड प्रमुख और प्रभारी डॉ ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुभारंभ

कोसी क्षेत्र का दुर्दांत बदमाश एक लाख का इनामी प्रिंस कुमार पंजाब, से गिरफ्तार

बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी

गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?

घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान

सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+

पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!