बिहार के सीवान में जेल अधीक्षक के कक्षपाल पर कैदी को सुविधा देने के नाम पर 4.5 लाख रुपए लेने का मामला

बिहार के सीवान में जेल अधीक्षक के कक्षपाल पर कैदी को सुविधा देने के नाम पर 4.5 लाख रुपए लेने का मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जेल में कैदी को सुविधा देने के नाम पर उनके परिजन से 4.5 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका आरोप जेल अधीक्षक के अंगरक्षक सह कक्षपाल आशुतोष कुमार पर लगा है। दरअसल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव निवासी आदित्य कुमार ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

आदित्य कुमार ने जेल अधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक सह कक्षपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि माननीय न्यायालय द्वारा मेरे भाई छोटू को साल 2021 के सितंबर माह में आईपीसी की धारा 420 के मामले में उन्हें विचाराधीन कैदी के रूप में जेल भेज दिया गया था।

जेल अधीक्षक के कक्षपाल पर लगा आरोप

आदित्य कुमार ने आरोप लगाया गया है कि जेल में बिताई गई अवधि के दौरान मेरे भाई को सुविधा देने की बात कहते हुए जेल के काराधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक सह कक्षपाल आशुतोष कुमार द्वारा उनको फोन किया गया की तुम्हारे भाई को सुरक्षित और अच्छे तरीके से रखा जाएगा। इसके लिए तुम्हे 30 हजार रुपए हर महीने देना होगा। इस दौरान उनके भाई के साथ जेल में मारपीट और शोषण किया गया।

उनको फोन कर जब रुपए मांगी गई तो उन्होंने अपने भाई की सलामती की चिंता करते हुए मंडल कारा के गेट पर जाकर कक्षपाल को 30 हजार हर माह देना शुरू कर दिया, लेकिन मेरी मां की तबीयत बिगड़ने के बाद अप्रैल 2022 में पैसे देना बंद कर दिया, जिसके बाद जेल के भीतर मेरे भाई के साथ 28 अप्रैल से 30 मई तक मारपीट और शोषण किया गया।

जब मैं मुलाकात करने के लिए गया तो उनके भाई ने बताया कि उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। इसके बाद में फिर से फोन पर पर आशुतोष कुमार को रुपए भेजना शुरू किया। करीब 4 से 4.5 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से उन्हें दिया। कुछ रुपए बाकी लग गए हैं, जिसके बाद वह लगातार परेशान कर रहा है, फोन पर कई तरह की धमकी दे रहा है।

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक

वहीं इस मामले में जब जेल अधीक्षक संजीव कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच करा रहे हैं, जांच करने के बाद मामला सत्य निकलने पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारा टक्कर,हुई मौत

सीवान में अनियंत्रित बाइक ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के पेट्रोल पंप समीप सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे के समीप की है। वहीं हादसे में मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के रहने वाले कमल साह का 40 वर्षीय पुत्र मोहन साह के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मोहन साह अपनी बाइक पर सवार घर से बाजार जा रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इससे मजदूर मोहन साह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि मोहन साह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

राज्यमिस्त्री का काम कर परिवार का करता था भरण-पोषण

बताते चलें कि मृतक मोहन साह राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के ऊपर भरण-पोषण की चिंता सता रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बाजार राशन लेने के लिए निकला था। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रक में पीछे से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर होगी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

सके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक का शव सीवान सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है। गोरियाकोठी थाने की पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा तैयार किया गया है। शव के पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए मकान से करीब 6 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने मकान से ज्वेलरी और नगदी समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली है। घटना के बाद मकान मालिक अफजल हुसैन उर्फ गुड्डू सरकार ने बताया कि चोरों ने उनके मकान के गोदरेज को तोड़कर छह थान गहना, सूटकेस, करीब 15 हजार रूपये नगदी तथा एक टीवी की चोरी कर ली है।

ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि चोर मकान के पीछे के रास्ते से पहुंचे और छत के सहारे आंगन में उतर गए इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होने बताया कि मकान में एक बूढ़ी मां थी जो सो रही थी। उन्होंने बताया की रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के बाद सभी लोग सीवान सदर अस्पताल चले गए थे। जब सुबह पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोरों ने लोहे की सरिया फसाकर गोदरेज को पूरी तरह से तोड़ दिया था। इसके बाद गोदरेज में रखे गहने और रुपयों की चोरी कर ली थी।

गांव में दहशत का माहौल

बता दें कि घने कोहरे में लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई है। चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदात से स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार दहशत में है। मकान में चोरी की वारदात मिल की जानकारी मिलते हैं हुसैनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर श्यामबहादुर यादव ने बताया की घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की गई है। पीड़ित परिजनो से शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है। मामले की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाएगी। बता दें कि मकान में चोरी की वारदात के बाद परिवार के सभी लोग काफी चिंतित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!