जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जमुई में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधीनीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नीरज दास पर बिहार के गया, जमुई के चकाई, बांका, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया, झारखंड के गिरीडीह और कोडरमा में कुल 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बैंक लूट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईःपुलिस के अनुसार नीरज दास पर कई संगीन घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. बाद में जमुई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चकाई बैंक लूटकांड का अभियुक्त नीरज दास जमुई के रास्ते बाइक से झारखंड के देवधर की ओर जा रहा है.

“गिरफ्तार किये गये अपराधी नीरज दास पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ बिहार, झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज हैंनीरज दास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे. डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा:

सूचना मिलते ही तत्काल झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में झाझा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस बल और तकनीकी शाखा के साथ एक टीम बनाई गई. पुलिस सशस्त्र टीम के द्वारा चकाई के सरौन के पास सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान अभियुक्त नीरज दास बाइक से आ रहा था.

पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया.चकाई बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी था नीरज दास:बता दें कि बीते साल 18 अप्रैल 2023 को जमुई के चकाई प्रखंड के चकाई बाजार में अवस्थित एसबीआई बैंक से 15 लाख की लूट की गई थी. इस बैंक लूटकांड में कई दुर्दांत बैंक लुटेरे शामिल थे. जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. हालाकि इसमें शामिल कई अपराधी को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में  सात व्‍यक्ति घायल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस?

उत्तरप्रदेश-बिहार और बंगाल में अगले चार दिनों तक झुलसाएगा सूरज

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

सिसवन की खबरें :पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे 

Leave a Reply

error: Content is protected !!