कैफ क्रिकेट एकेडमी टीम ने सोनपुर को हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का

कैफ क्रिकेट एकेडमी टीम ने सोनपुर को हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान बनाम सोनपुर रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी सोनपुर रेलवे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाया। इसप्रकार कैफ एकेडमी सीवान की टीम ने सोनपुर रेलवे की टीम को पांच रनों से हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। वहीं कैफ एकेडमी सीवान के खिलाड़ी तारीक जमील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अलनजीर बिल्डर्स के डायरेक्टर हबीबुल्लाह शेख उर्फ मुन्ना, पूर्व उपप्रमुख जीव नारायण यादव, मुखिया संजय साह, मुखिया संजय कुमारटूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

अंपायर की भूमिका में राजेश यादव और रिजवान अली थे। वहीं स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया। वहीं कमेंट्रेटर की भूमिका अलग अंदाज नदीम अहमद, इश्तेयाक खान मो युनूस आदि थे। इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान,इश्तेयाक खान,पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमद, डब्ल्यू खान,रफी अहमद खान, टुनटुन यादव,सरवर इमाम खान, आकिब खान, शहाबुद्दीन खान, एसरार खान, मेराजुल खान, क्रिकेटर सरफराज अहमद, राजा खान, शाहिद खान सहित अन्य गणमान्य थे। दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत हॉस्पिटल सीवान बनाम एयर इंडिया देवरिया के बीच आज खेला जाएगा।

यह भी पढ़े

अचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

सीवान से थावे  के बीच चलेगी नई एक्‍सप्रेस ट्रेन

कटिहार में सरपंच का बेटा निकला स्‍मैक के कारोबारी 

World Hindi Day: नये भारत-सशक्त भारत का आधार हिन्दी है,कैसे ?

तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच के विवाद का क्या कारण है ?

Pravasi Bhartiya Sammelan 2023:हर क्षेत्र में भारतीय ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा समुदाय-राष्ट्रपति जी

Leave a Reply

error: Content is protected !!