कल्‍याण सिंह का स्‍वास्‍थ्‍य स्थिर,याद कर भावुक हुए पीएम मोदी.

कल्‍याण सिंह का स्‍वास्‍थ्‍य स्थिर,याद कर भावुक हुए पीएम मोदी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) से जुड़ी बातों को याद कर भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘जेपी नड्डा जी के साथ हुई बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया, यह बात मुझे गहरे तक छू गई। कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की अनेकों यादें हैं। उनसे बात कर हमेशा सीखने को मिला है।’ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत स्थिर बनी हुई है। वह आईसीयू के स्टाफ और अपने परिवारजन से सांकेतिक भाषा में बातचीत भी कर रहे हैं।

फोन की प्रधानमंत्री ने लिया था हाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह के पोते से आज फोन पर बात कर पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत का अपडेट भी लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिए उनके बेटे से फोन पर बात की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा था।  उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को तबियत बिगड़ने पर 89 वर्षीय कल्याण सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया।

पिछले साल हुए थे कोरोना संक्रमित

पिछले साल के सितंबर में कल्याण सिंह कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए थे और इलाज के लिए लखनऊ और फिर गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती हुए। यहां से एक माह बाद अक्टूबर में स्वस्थ हो डिस्चार्ज हुए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह भाजपा के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!