कटिहार पुलिस की कार्रवाई, नशे में तीन गिरफ्तार:चोरी के मोबाइल के साथ एक धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार जिले के बलिया बेलौन थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कचना थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को दो चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।दूसरी ओर, कचना थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 25 वर्षीय इसारुल पुत्र शरीयत अली को गिरफ्तार किया गया। वह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कनर्दीघी थाना अंतर्गत बिलासपुर का निवासी है। पुलिस ने इसारुल के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है,पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी सख्ती से जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
वाहन चेकिंग के क्रम में पिकअप वाहन से एक देशी कट्टा बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप जप्त
SDM कोर्ट में वकीलों-बॉडीगार्ड के बीच मारपीट:एसडीएम से भी दुर्व्यवहार का आरोप, मोबाइल छीना गया
राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है
सिसवन की खबरें :जगदीशपुर और रामपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन
लकड़ी नवीगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया