विचार स्पष्ट कर पाने की कला सीखना निबन्ध-लेखन का मूल मंतव्य : डॉ. रामेन्द्र सिंह 

विचार स्पष्ट कर पाने की कला सीखना निबन्ध-लेखन का मूल मंतव्य : डॉ. रामेन्द्र सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।कुरुक्षेत्र,  :

अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित।
देशभर के सभी राज्यों में 19,87,463 विद्यार्थियों में से 131 निबन्ध चयनित।

विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्र अपने विचारों को उचित तरीके से स्पष्ट कर पाएं, ऐसी कला सीखना ही निबन्ध-लेखन का मूल मंतव्य है। उन्होंने सभी विजेता भैया-बहिनों को बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने में विद्या भारती के देशभर के चलने वाले विद्यालयों के 19,87,463 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में शिशु वर्ग में ‘हमारे त्योहार’, बाल वर्ग में ‘व्यवहारिक जीवन में देशभक्ति’, किशोर वर्ग में ‘समाज जागरण के अग्रदूत स्वामी दयानन्द सरस्वती’, तरुण वर्ग में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज राज्यारोहण के सामाजिक-राजनैतिक प्रभाव’ विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता हिन्दी माध्यम के अतिरिक्त उडि़या, बंगला, तेलगु एवं गुजराती भाषा में भी आयोजित की गई। देशभर की 37 प्रान्तीय समितियों से प्राप्त श्रेष्ठ निबन्धों में से समितिनुसार एवं वर्गानुसार 131 प्रथम आने वाले निबन्धों का चयन किया गया है, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर से शिशु वर्ग में अनुज रैना, बाल वर्ग में अंकिता एवं किशोर वर्ग में श्रुति शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। हिमाचल शिक्षा समिति से शिशु वर्ग में रिहान ठाकुर, बाल वर्ग में योगिता शर्मा, किशोर वर्ग में कृषिका शर्मा एवं तरुण वर्ग में अवनीश शर्मा प्रथम रहे। हिन्दू शिक्षा समिति, हरियाणा से शिशु वर्ग में पलक, बाल वर्ग में उत्कर्ष आर्य, किशोर वर्ग में हिमांशी एवं तरुण वर्ग में चेताली प्रथम रहे। सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः सुहानी शर्मा, श्रेया राजपूत, हरसिमरतजीत कौर, महक शर्मा प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति, पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में अभिकांत सिंह व बाल वर्ग में सृष्टि पांचाल प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अनुराग यादव, प्रज्ञा कुमारी, धारणा एवं खुशी शर्मा प्रथम रहीं। भारतीय शिक्षा समिति, प॰उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल व तरुण वर्ग में क्रमशः वासु कुमार, नन्दनी व आदित्य वर्मा प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश से शिशु व बाल वर्ग में क्रमशः सम्प्रिति रस्तोगी व शिवेन्द्र सिंह प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश से बाल, किशोर व तरुण वर्ग में डिम्पल यादव, रुद्रांश व सलौनी राघव प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश से शिशु, बाल व किशोर वर्ग में रिवांश जायसवाल, हनी व धनजय चौहान प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति, उत्तराखण्ड से शिशु व बाल वर्ग में

अंशिका यादव व अनन्या राजपूत प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, उत्तराखण्ड से शिशु व बाल वर्ग में कमल सिंह मेहता व रूपा पन्त प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड से बाल, किशोर व तरुण वर्ग में अंशु जोशी, आशिमा व कशिश नेगी प्रथम रहे। भारतीय श्री विद्या परिषद, उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः वाणी बिसला, सिद्धि सक्सेना, सृष्टि देवी व सौम्या शर्मा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः सौभाग्य मिश्र, अनामिका सिंह, पायल सिंह, शुभांगी प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति-उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अतिथेय प्रताप सिंह, शिवांगी यादव, प्राची सोनी व करिश्मा गुप्ता प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः प्रशांत प्रजापति, अभिषेक, जितेन्द्र सिंह व महक प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः सुशान्त द्विवेदी, यशी सिंह, श्रेयशी सिंह, अंकिता यादव प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, काशी प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अंशिका दूबे, आरुषी यादव, शिवा यादव, शिवांश दीक्षित प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, कानपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः रोली तिवारी, मानसी तिवारी, वैष्णवी व हर्ष तिवारी प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति, कानपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अंशिका मौर्य, सुदक्ष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह व खुशी राजे प्रथम रहे।

लोक शिक्षा समिति, बिहार से शिशु, बाल व किशोर वर्ग में क्रमशः सृष्टि कुमारी, प्रिय रंजन राज व नीरज कुमार सिंह प्रथम रहे। भारती शिक्षा समिति, बिहार से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः रितिका कुमारी, आँचल कुमारी, आनंद राज, रश्मि कुमारी प्रथम रहे। विद्या विकास समिति, झारखण्ड से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः गरीमा रानी, नैंसी कुमारी, रवि कुमार व परी कुमारी प्रथम रहे।
विद्या भारती संस्थान, जयपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः प्रणव शर्मा, भव्या वर्मा, शैलजा शर्मा व पूजा गुर्जर प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान, जोधपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः प्रियांशी राठौड़, गजेन्द्र पालीवाल, सर्वेश राजपुरोहित व जितेन्द्र कुमार प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान, चितौड़ से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः कीर्ति नागर, हर्षिता साहू, सोनू कुमावत, कुमकुम चारण प्रथम रहे।

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, मध्य प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः दीपक पाल, अदिति डण्डौतिया, रोशनी सोलंकी, कृष्ण कुमार यादव प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा परिषद, मध्य प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः मुस्कान मिश्रा, चेतना गजाम, रुकमणी कुशवाहा व प्रार्थना बाधरे प्रथम रहे। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति-छत्तीसगढ़ से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः चाँदनी कश्यप, रिया वीरवंश, खुशी पटेल व निधि किरण प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा संस्थान, छत्तीसगढ़ से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः श्रेया निर्मलकर, आयुष चौहान, पूजा शर्मा, पुणेन्द्र कुमार साहू प्रथम रहे। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, मालवा से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः वेदांश सोमानी, दिव्यांशी गौड़, चेतना पाराशर, सानिया खान प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति, मालवा से शिशु, बाल व किशोर वर्ग में क्रमशः तनीषा, आयुषी पाटीदार, मोनिका पाटिल प्रथम रहे।
शिक्षा विकास समिति, ओडिशा में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः दिपसिता सिंह, अम्रिता गुरु, मंदाकिनी राउत व सुनील चन्द्र दीक्षित प्रथम रहे। विद्या भारती गुजरात प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः वंशी किशोरभाई, नियंता तुषारभाई, ऋषिक जितेन्द्र भाई व अर्पिता हरेशभाई प्रथम रहे। श्री सरस्वती विद्या पीठम्, आंध्र प्रदेश से शिशु, बाल व किशोर वर्ग में सागरला सहिथी, नमला देवीश्री व सुमन तथा विवेकानन्द विद्या विकास परिषद्, दक्षिण बंग में शिशु, बाल व किशोर वर्ग में क्रमशः अश्मिता पारामणिक, अनुपम सिन्हा रॉय, इन्दिरा पाल प्रथम रहे।
डॉ. रामेन्द्र सिंह

यह भी पढ़े

मीडिया के लिए राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्रों में 40 हजार प्रति माह पेंशन व अन्य वायदे करे : एम डब्ल्यू बी

सदौवा धोबी टोला  में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पंद्रह घर जलकर राख

एनडीए प्रत्याशी ने किया प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क,मांगा जीत का आर्शिवाद 

कार और ट्रक की सीधी टक्कर में चालक की हो गई मौत

बरहिमा में  तीन जवानों की हुई मौत में  शायद कंटेनर में खलासी  होता तो नहीं होती ऐसी घटना

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ किया बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!