बरहिमा में  तीन जवानों की हुई मौत में  शायद कंटेनर में खलासी  होता तो नहीं होती ऐसी घटना

बरहिमा में  तीन जवानों की हुई मौत में  शायद कंटेनर में खलासी  होता तो नहीं होती ऐसी घटना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के बरहिमा में कंटेनर के ठोकर से तीन जवानों की हुई मौत शायद कंटेनर में खलासी या सह चालक होता तो नहीं होती ऐसी घटना।अक्सर लम्बी दूरी की मालवाहक गाड़ी ट्रक,कन्टेनर में एक चालक के साथ सह चालक खलासी रहता है।गाड़ी के एक हिस्से का देखरेख या चालक को गाड़ी बढ़ाने या रोकने में सहायता करता है लेकिन कंटेनर चालक अकेले ही हरियाणा से कंटेनर लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकला था। जिस कंटेनर पर माचिस की डिबिया थी ।वहीं कंटेनर मलिक के बार-बार के दबाव के कारण चालक और असंतुलित हो गया और बिना आगे पीछे दाएं बाए देख वह भी खाना खाने के लिए रुकने का प्रयास किया ।इसी दौरान जवानों से भरी बस में ठोकर मार दी और एक-एक कर तीन बस आपस में टकरा गयी।जिससे बस में सवार तीन जवानों की मौत हो गई और दर्जन भर जवान जख्मी हुए है l

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा एनएच 27 पर कंटेनर चालक के धक्के से तीन जवानों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने कंटेनर को तो जप्त किया है l कंटेनर चालक को भी खोज निकाला। कंटेनर चालक नवीन कुमार है। जो हरियाणा के पानीपत जिला, देहरा थाना के तहसल मलखा गांव का रहने वाला है ।कंटेनर चालक के प्राथमिकी कर पुलिस पूछताछ के बाद उसे सोमवार को न्यायालय में भेज दिया।

घुमावदार रास्ते और होटल संचालक की मनमानी के कारण बरहीमा में एनएच 27 हुआ सकरी ,
यहा नही है पार्किंग की व्यवस्था l
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के बरहीमा मोड पर एनएच 27 एक तो घुमावदार होने के कारण तथा दूसरा बरहीमा में अत्यधिक लाइन होटल के भरमार के कारण यहां 24 घंटे गाड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है ।यहा छोटे बड़े वाहनों के ठहराव के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था भी नही है।लाइन होटल संचालक अपने ग्राहकों को जल्दी बैठाने में गाड़ी चालको को गाड़ियों से उतरने के प्रयास करने लगते जिससे चालक अपनी गाड़ियों को बेतक़रीब लगाकर के लाइन होटल में खाने या आराम करने चले जाते हैं ।जिसके कारण यहां एनएच सकड़ी होता जा रहा है और सड़क दुर्घटनाओं यहां बढ़ती जा रही है ।

एनएच 27 घुमावदार होने के कारण यहां दूर से एक दूसरे तरफ गाड़ी चालक देख नहीं पाते और बेतक़रीब गाड़ियों के खड़ी होने के कारण यहां से गुजरना चालकों को परेशानी का सबब होता है वहीं चालक की थोड़ी सी लापरवाही भी अधिकतर यहां घटना दुर्घटना को अंजाम देती है। एनएच 27 के पार करने के लिए बरहीमा मोड पर कई बार वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग होती रही है।लेकिन यहां पर अब तक ना तो का निर्वाण हुआ ना वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। जिस कारण बरहिमा में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ किया बैठक

सदौवा धोबी टोला  में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पंद्रह घर जलकर राख

भोजपुर में पुलिस ने अपराधिक साजिश की विफल, 1 अवैध रायफल व 2 पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार

भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है-कांग्रेस

रुद्र महायज्ञ में जुट रहे श्रद्धालु

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!