हल्की बारिश ने बिगाड़ दी बड़हरिया बाजार की सूरत,कीचड़मय हुआ बड़हरिया बाजार

हल्की बारिश ने बिगाड़ दी बड़हरिया बाजार की सूरत,कीचड़मय हुआ बड़हरिया बाजार
* चारों ओर पसर गया है गंदगी का साम्राज्य
* बाजारवासियों के हर बारिश के बाद झेलनी पड़ती है ऐसी समस्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

प्री मॉनसून बरसात ने जिले के बड़हरिया बाजार की सड़कों और नालों की कलई खोलकर रख दी। साथ ही, प्रशासन द्वारा जलनिकासी के लिए की गयी व्यवस्थाओं को औकात दिखा दिया। मंगलवार की रात में हुई बारिश से हर जगह जलजमाव से यात्रियों को बड़हरिया में घूमना और खासकर बड़हरिया पुरानी और जामो रोड से गुजरना मुश्किल कर दिया। विदित हो कि बड़हरिया बाजार के जामो मोड़ और जामो रोड में बीआरसी भवन के पास स्थिति नारकीय हो जाती है। वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार से लेकर थाना चौक के पास तक सड़क की दयनीय बन चुकी हालत में बारिश दाद में खाज की तरह काम करता है। सड़कों पर जलजमाव से कीचड़ का साम्राज्य होने के कारण बड़हरिया के ग्रमीणों व बाजारवासियों को नारकीय स्थिति में जिदगी बसर करने के लिए विवश होना पड़ता है। बताया जाता है कि बड़हरिया बाजार और बड़हरिया पुरानी बाजार की सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था के अभाव में जलजमाव का केंद्र बन जाता है और इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बरसात में यह सड़क

 

चलने लायक नहीं रह पाती है। जल निकासी के अभाव में सड़कों पर थोड़ी-सी बरसात होने पर जलजमाव हो जाता है।नतीजतन,आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। कीचड़मय सड़क पर यात्रियों का गिरना आम बातहो जाती है। बड़हरिया थाना चौक से गोपालगंज रोड में पुरानी बाजार और खानपुर तक की सड़क की दयनीय स्थिति में है। वहीं जब कभी बारिश होती है तो बड़हरिया के जामो रोड में बीआरसी भवन के पास सड़क पर करीब दो फीट पानी लग जाता है जिससे बीआरसी भवन का काम तो प्रभावित होना लाजिमी है।साथ ही लोगों के आवागमन में भी काफी असुविधा होने लगती है।इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता नसीम अख्तर ने बताया कि बड़हरिया में जितनी भी सड़कें बनी हैं और उसके किनारे नाला तो है। लेकिन जल निकासी का प्रबंध नहीं हो सका है। बड़हरिया के पुरानी बाजार और जामो चौक से जामो रोड में जाने वाली सड़क पर नाला तो बना है। लेकिन नाला इस कदर बना है कि जल निकासी नहीं हो पाती है। पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि थाना के पीछे पं दीनदयाल नगर की स्थिति और दयनीय है। यह दूरगामी सोच के अभाव का नतीजा है। इस संबंध में बड़हरिया पंचायत की मुखिया रुखसाना परवीन ने बताया की पुरानी बाजार में जल्द ही नाले का निर्माण किया जायेेेगा, ताकि जलजमाव से निजात मिल सके। कुल मिलाकर बरसात बड़हरिया बाजार के लिए आफत बनकर आती है।

यह भी पढ़ें

बरगद के समान पति के दीर्घायु होने की महिलाओं ने की कामना.

हल्की बारिश में भी जामो बाजार के घरों और दुकानों में घुस जा रहा है पानी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!