चुनाव सुधार पर लोकसभा में घमासान

चुनाव सुधार पर लोकसभा में घमासान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई।राहुल गांधी ने अमित शाह को वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के बारे में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस करने की चुनौती दी, तो BJP नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि वह किस क्रम में अपनी बातें कहेंगे।

राहुल ने कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करें। इस पर शाह ने कहा कि मैं 30 साल से विधानसभा से और लोकसभा से चुनकर आ रहा हूं। मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है।

शाह ने आगे कहा, ‘विपक्ष के नेता महोदय कहते हैं कि पहले मेरी बात का जवाब दीजिए। मैं सुनाना चाहता हूं कि आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी? मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, इस तरीके से संसद नहीं चलेगी।’

लोकसभा में चुनाव सुधार पर तीखी बहस

अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि वे मौजूदा वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि SIR का मकसद लिस्ट को अपडेट करना और यह पक्का करना है कि केवल योग्य वोटर ही लिस्ट का हिस्सा हों।

अमित शाह का राहुल पर हमला

उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘जब आप जीतते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और शपथ लेते हैं तो वोटर लिस्ट बिल्कुल ठीक होती है। लेकिन जब आप बुरी तरह हारते हैं (जैसे बिहार में) तो आप कहते हैं कि वोटर लिस्ट में कोई समस्या है। ये दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे।’

वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर माजक उड़ाते हुए शाह ने कहा, ‘विपक्ष के नेता वोट चोरी की बात कर रहे थे, जबकि कुछ परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी वोट चोर थे।’

निचले सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. टीशर्ट से इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुर्ता पायजमा पहने नजर आए. भाषण में राहुल गांधी ने चुनाव सुधार पर सदन में तीन सवाल सत्ता पक्ष से किए हैं. उन्होंने खादी, महात्मा गांधी, गोडसे और आरएसएस का जिक्र भी किया. इस दौरान सदन में हंगामा भी देखने को मिला.

राहुल ने सदन में कौनसे तीन सवाल पूछे?
राहुल गांधी ने जो तीन सवाल सदन में पूछे हैं. उनमें पहला सवाल उन्होंने चुनाव आयुक्त से जुड़ा पूछा. उन्होंने पूछा क्यों सीजेआई को चुनाव आयुक्त के सिलेक्शन से अलग किया गया है?

दूसरा सवाल उन्होंने पूछा कि दिसंबर 2023 में सरकार ने कानून बदला, जिसके तहत चुनाव आयुक्तों को इम्युनिटी दी गई. सीसीटीवी को लेकर कानून क्यों बदले गए?

तीसरा सवाल उन्होंने पूछा कि ऐसा कानून क्यों बनाया गया, जिसके तहत चुनाव आयोग 45 दिनों के बाद फुटेज को नष्ट कर दे? साथ ही उन्होंने पूछा कि एक ब्राजील की मॉडल 22 बार हरियाणा के वोटर लिस्ट में कैसे आ गई है?

वोट चोरी को बड़ा मुद्दा बना रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह सबसे बड़ा देशद्रोह है। उन्होंने चुनाव आयुक्तों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उनके संरक्षण के लिए लाया कानून उन्हें बचा लेगा। लेकिन वे चिंता न करें, हम कानून को पिछली तिथि से (रेट्रोस्पेक्टिवली) केवल बदलेंगे ही नहीं, बल्कि आपको ढूंढ निकालेंगे।

राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बहस में हिस्सा लेते हुए सुधारों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग विपक्षी दलों की किसी भी चिंता का जवाब नहीं देता, सरकार ने उस पर कब्जा कर लिया है।

राहुल गांधी ने पूछे चार सवाल

सवाल पूछते हुए राहुल ने दावा किया इनसे स्पष्ट हो जाता है कि देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने पूछा कि मुख्य चुनाव आयुक्त तथा चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समिति से प्रधान न्यायाधीश को क्यों हटाया गया?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!