मकेर पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया  गिरफ्तार

मकेर पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दादनपुर स्थित हनुमान मंदिर के बाँध के पास विवेक कुमार, पिता-महेश साह अपने दो और दोस्तो के साथ अवैध हथियार रखे हुए है, जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर के बाँध के पास पहुँची तो पुलिस टीम को देखकर सभी भागने लगे। इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा विवेक कुमार को 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 01 देशी कट्टा के साथ पकड़ लिया गया।

इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या-233/25, दिनांक 17.09.3.25, धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. विवेक कुमार, पिता-महेश साह, साकिन-मघवल, थाना-मकेर, जिला-सारण।

> जप्त सामानों की विवरणी :-

1. देशी कट्टा-02, 2. जिन्दा कारतुस-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।

यह भी पढ़े

स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत पीएम  मोदी   के लाइव प्रसारण सुना गया

 भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्‍तदान शिविर का किया आयोजन

सिधवलिया की खबरें :  शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई

मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ-मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई

क्या चंदामामा प्रत्येक वर्ष1.5 इंच की दर से पृथ्वी से दूर जा रहे है?

वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते-चुनाव आयोग

नालंदा में लूट का योजना बना रहे देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार

मोतिहारी में ज्वैलरी व्यवसायी से लूट का मामला:SIT ने त्वरित कार्रवाई कर दो को गिरफ्तार किया

प्रदोष और शिवरात्रि व्रत 19 सितंबर शुक्रवार को श्रद्धा, भाव से मनाया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!