पटना हाईकोर्ट के कई जज और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, कल से होगी वर्चुअल सुनवाई

पटना हाईकोर्ट के कई जज और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, कल से होगी वर्चुअल सुनवाई

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) से उत्पन्न हालातों के मुद्दे पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई की. शिवानी कौशिक की दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने बिहार सरकार (Bihar Government) से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए की जा रही तैयारियों और जरूरी स्वास्थ्य संसाधनों की व्यवस्था के संबंध में प्रोग्रेस रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (पटना एम्स) के वकील विनय कुमार पांडेय ने सुनवाई के दौरान बताया कि कोर्ट ने इसके पूर्व भी बिहार सरकार से प्रदेश भर में उपलब्ध मेडिकल स्टाफ, दवाइयां, ऑक्सीजन और एंबुलेंस आदि के संबंध में ब्यौरा देने को कहा था. इस मामले में अब अगली सुनवाई पांच जनवरी को की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सभी सुविधाओं और उनके व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. इस आदेश में विशेष तौर पर ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण से संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी.

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं इसलिए मंगलवार से कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होगी. हालांकि इस सुनवाई में कोरोना से संक्रमित जज और कर्मियों की संख्या पर कोई बातचीत नहीं हुई. लेकिन जिस गंभीरता के साथ न्यायालय ने यह सुनवाई की है उससे यह स्पष्ट है कि राज्य भर में लोगों को ओमिक्रोन से जुड़े सख्त आदेशों का पालन करना होगा.

यह भी पढ़े

सारण के जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी तो उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह बनी

भगवानपुर हाट में 15 से 18 आयु के 270 किशोरों को प्रथम दिन लगाई गई कोरोना का टीका

गोप के गाये डा जौहर के मोरे मितवा गीत को सांसद सिग्रीवाल करेंगे आज लोकार्पण

बीमारी छिपाकर की गई शादी एक धोखा है और ऐसा विवाह अवैध व अमान्य : दिल्ली हाईकोर्ट

जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव

दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.

Leave a Reply

error: Content is protected !!