मशरक की खबरें : बैंक के 100 करोड़ लोन देने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा के द्वारा 100 करोड़ लोन देने के बाद बैक परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केक काटा गया और सभी आए ग्राहकों को मिठाई खिलाकर बैंक से जुड़े योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक प्रबंधक शशी शेखर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बैंक की तरफ से सेवा प्रबंधक अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी पंकज कुमार, कर्मचारी जगबंधु, राहुल कुमार,रतन कुमार,ब्रज किशोर ठाकुर,पाकीजा आफरीन ने बैंक में आए डीएसपी संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर इंद्रजीत महतों, थानाध्यक्ष रंजीत
कुमार पासवान समेत डॉ अवनिन्द्र शरण,डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, चेमनी मालिक युगल किशोर सिंह, रामजीवन सिंह शिक्षक,सुरेंद्रनाथ सिंह शिक्षक, संजय कुमार सिंह,कल्पनाथ सिंह मुखिया, आलू व्यवसाय वीरेंद्र कुमार प्रसाद, व्यवसायी अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली,बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह, स्कूल प्रबंधक मुकेश कुमार का स्वागत किया। मौके पर शाखा प्रबंधक शशी शेखर ने बताया कि शाखा ने 100 करोड़ रुपए लोन की सीमा को पार कर लिया जो इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आए सभी लोगों को भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से चल रहे विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। वहीं बैंक प्रबंधक शशी कुमार ने साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसमें ग्राहकों को मजबूत पासवर्ड/बायोमेट्रिक इस्तेमाल करने, अनजान ऐप्स इंस्टॉल न करने, और पासवर्ड, ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करने पर जोर दिया गया है, क्योंकि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद ज़रूरी है।
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी ने लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक डीएसपी संजय कुमार सुधांशु ने नये साल में गुरुवार को मशरक थाना क्षेत्र के कई बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी ने बैंको में बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उन्हें फटकार लगायी। इसके बाद बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दी कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं। उनके साथ इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान भी मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा के बैंक प्रबंधक शशी शेखर को निर्देशित किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने सायरन, सीसीटीवी और गार्ड्स की ड्यूटी आदि की जानकारी ली। इस दौरान बैंक की व्यवस्था ठीक-ठाक मिली। बैंक में चेंकिग के दौरान सीसीटीवी, अलार्म, सुरक्षा गार्ड, समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिदुओं की जांच की।
यह भी पढ़े
नववर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में लगा श्रद्धालुओं की भीड़
सिंघौली डाकघर शाखा में विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन
तालिबानी सजा का खौफनाक मंजर! बाइक चोरी के शक में नाबालिग को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


