मशरक की खबरें :  सारण एसएसपी ने मशरक थाना परिसर में नये थाना भवन का किया उद्घाटन

 

मशरक की खबरें :  सारण एसएसपी ने मशरक थाना परिसर में नये थाना भवन का किया उद्घाटन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना परिसर में नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा फीता काट किया गया। मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा , थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। उद्घाटन के पूर्व नव निर्मित थाना भवन परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार और धर्मपत्नी ने विधिवत् मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना कराई।

वहीं मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह , मुखिया सोनौली इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, डुमरसन बच्चा लाल साह, सेमरी दिलीप सिंह, कर्ण कुदरिया अशरफ अली,अरना संतोष सिंह, चांद कुदरिया धर्मेंद्र मांझी, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बीडीसी चुनमुन बाबा,शशी भूषण सिंह, प्रशांत सिंह ने वरीय एसपी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मशरक में मौजूद पुराने थाना भवन की जमीन पर ही नई इमारतें बनाई गई हैं। इन इमारतों में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा थानाध्यक्ष कक्ष,अनुसंधान कक्ष, रिकार्ड रूम भी अलग से बनाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नए थाना भवन निर्माण के बाद कार्यों के निष्पादन में भी तेजी आएगी। इन इमारतों में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी गई हैं।

इसके अलावा अनुसंधान कक्ष, रिकार्ड रूम भी अलग से बनाए गए हैं।प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि यह नवीन भवन क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम है। वहीं प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह भवन नागरिकों को समय पर सहायता प्रदान करने, अपराध नियंत्रण में मददगार बनने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह भवन न केवल सुरक्षा का प्रतीक बनेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक नई दिशा देगा।

 

मशरक‌ में मारपीट के वायरल विडियो पर एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

दर्ज प्राथमिकी के 01 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार,अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक के अरना दक्षिण टोला गांव में मारपीट में विडियो वायरल के मामले में वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष और डीएसपी अमरनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं दोषियों पर शीघ्र ही सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट करने की घटना की गयी,जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। वहीं मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के द्वारा पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरक थाना कांड सं0-263/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के 01 नामजद अभियुक्त जयनारायण सिंह, पिता-स्व० भगत सिंह को गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद हुआ क्रैश, 242 लोग थे सवार

पटना  पुलिस ने  हत्या कर भाग रहे बदमाश को किया एनकाउंटर

 “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित

पटना जा रहे बिहार पुलिस के हवलदार पर जानलेवा चाकू हमला, 4 हमलावर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!