बाल दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित, अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

बाल दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित, अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के  रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल, नचाप में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई।

समारोह की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के प्रति उनके लगाव एवं लोकप्रियता को रेखांकित करते हुए उन्हें चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस दौरान आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में आगत अभिभावकों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य दशरथ साह ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह एवं संचालन संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को प्रगति पत्रक व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल भेजने व बदलते मौसम में उनके स्वास्थ्य एवं परिधान का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद रुचि सिंह, हरिशंकर गुप्ता, मुकेश्वर कुमार सिंह, साक्षी सिंह आदि अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शिक्षक व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है।

समारोह को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य दशरथ साह, शिक्षक-शिक्षिकाओं क्रमशः वीर सिंह राजपूत, सूरज कुमार शर्मा, ममता, गायत्री कुमारी, ब्रजेश कुमार सिंह, ज्योति यादव, महमूद आलम, संतोष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार यादव, मोहम्मद नईम खान, बसंत कुमार राय, मनोरमा कुमारी, संतोष कुमार ठाकुर, तेजप्रताप सिंह, निकिता कुमारी, प्रिंस कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, चंदन पंडित, अर्जुन राय, विक्की कुमार सिंह, मल्लिकार्जुन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अतुल तिवारी, शैलेश कुमार महतो, अंजलि भारद्वाज, पूजा सिंह, संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सुहानी सिंह, नुपुर श्रीवास्तव, नैन्सी कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

यह भी पढ़े

बैकुंठपुर  से भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी के विजयी होने पर कार्यकर्ता ने मिठाई खिला  खुशी  प्रगट किया

बिहार में एनडीए की जीत सचमुच एक ऐतिहासिक जीत है : सांसद रूढ़ी

अमनौर से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ़ मंटू सिंह हुए विजयी, पढ़े किस प्रत्‍याशी को कितना मत मिला

नवजातों की जीवन-रेखा मजबूत करने की मुहिम: 15–21 नवंबर तक चलेगा न्यूबॉर्न वीक अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू 85 सीट पर तीर चला लालटेन को बुझा दिया 

बिहार विधानसभ चुनाव में  89 सीटों पर भाजपा ने कमला खिलाया  

सीवान जिले के आठ विधानसभा सीट पर एनडीए ने सात पर जमाया कब्‍जा देखे किस प्रत्‍याशी को कितना मत मिला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!