बेगूसराय में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद

बेगूसराय में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, जबकि उसके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

 

मौके से बड़ी संख्या में हथियार, गोलियां, मैगजीन, नकदी, जेवर और वाहन समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि STF आर्म्स सेल पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि शालिग्रामी गांव में अमित कुमार गुप्ता के घर पर कई अपराधी हथियारों की खरीद-बिक्री की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस, सशस्त्र बल और STF की टीम ने तत्काल गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

 

आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शिवदत्त राय नामक अपराधी घायल हो गया। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी कारबाइन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में शिवदत्त राय ने बताया कि उसके साथी अमित कुमार गुप्ता, नवनीत कुमार, सोनू कुमार और तीन अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

 

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता के घर में तलाशी ली, जहां मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने का खुलासा हुआ। तलाशी में कुल एक कारबाइन, सात पिस्टल, एक अधनिर्मित रिवॉल्वर, दो कारतूस, सात मैगजीन, 21 अधनिर्मित मैगजीन, तीन लाख सत्तर हजार रुपये नकद, सोना-चांदी जैसा जेवर, दो मोटरसाइकिल, एक ई-रिक्शा और 94 लीटर कोडिन सिरप बरामद किया गया है,घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 

मोबाइल एफएसएल टीम ने भी क्राइम सीन की तकनीकी जांच की और साक्ष्य संकलित किए हैं। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है। मामले में साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार शिवदत्त राय के विरुद्ध तेघड़ा थाना क्षेत्र में हत्या और हथियार से जुड़े कई गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं।

यह भी पढ़े

बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार

नवादा में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार:SP के निर्देश पर कार्रवाई, 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 11 पेज की डेटाशीट बरामद

गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या  

छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी

ये कोहरा नहीं, आपके फेफड़ों का इम्तिहान है

PM मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है

क्या कांग्रेस में एक और विभाजन होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!