बिहार के बदमाशों ने नेपाल की बैंक में डाला डाका, लूट लिए एक करोड़ 32 लाख रुपए

बिहार के बदमाशों ने नेपाल की बैंक में डाला डाका, लूट लिए एक करोड़ 32 लाख रुपए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने नेपाल के अपराधियों के साथ मिलकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. ये लूट परसा जिले के बीरगंज स्थित ब्रह्म चौक पर नोबल बैंक में की गई. इसमें बैंक से एक करोड़ 32 लाख रुपये की लूट की गई. रुपये लूटने के बाद जो अपराधी भारत के थे वह बार्डर पारकर भारत आ गए और जो नेपाल के थे वह नेपाल में ही रुक गए. इसके बाद सभी भारतीय अपराधियों ने एक दूसरे के साथ लूट के रुपये को आपस में बांट लिया और अपने घर को निकल पड़े. लूट में शामिल एक महिला सहित दो अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरोह के सदस्यों को मोतीहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वही बैंक से लूटे गए रुपयों में से 18 लाख 23 हजार 200 और लूट में इस्तेमाल में सभी सामानों को लगभग बरामद कर लिया है.नेपाल को बनाया अपना सॉफ्ट टारगेट मोतिहारी जिले का यह गैंग नेपाल को अपना सॉफ्ट टारगेट रखता था और लूट की घटना को अंजाम देता था. वहीं जब मोतीहारी पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तीन डीएसपी रैंक के अधिकारियों को इस घटना की जांच की जिम्मेंदारी सौपी गई थी.

पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए दिन-रात मॉनिटरिंग करती रही. इसका परिणाम यह हुआ की मोतीहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा को यह सफलता मिली और एक करोड़ 32 लाख रुपये के लूट में से 18 लाख 23 हजार रुपये बरामद किए गए.

नेपाल-भारत सीमा पर नहीं है कोई तार यहां बता दें की नेपाल और भारत की जो सीमा है उस पर कहीं भी कटीली तार नहीं हैं. इससे यह अपराधी मादक पदार्थ हो या कोई भी गैर कानूनी काम हो वह धड़ल्ले से करते हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चार दिन पहले बीरगंज के ब्रह्मा चौक स्थित नोबेल बैंक में एक करोड़ से ज्यादा की लूट हुई थी. उसके बाद तुरंत एक हुड्डी कारोबारी से भी 40 लाख रुपए की लूट हुई थी.

इसको लेकर नेपाल के परसा जिले के एसपी ने मोतीहारी पुलिस से संपर्क साधा था और मोतीहारी पुलिस अधीक्षक ने यह भरोसा दिया था कि अपराधी कोई भी हो वह बचेंगे नहीं.दो अपराधी गिरफ्तार इसी दौरान उन्होंने गुप्त सूचना पर पकड़ी दयाल एसडीपीओ सिकरहना एसडीपीओ और साथ ही रक्सौल एसडीपीओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया था.

इसी दौरान छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इस अपराधी के पास से लूट के 17 लाख 28 हजार 200 रुपये बरामद किए गए थे. जब उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एक महिला के बारे में जानकारी दी.
इस तरह से हुआ गैंग का खुलासा
इस दौरान दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी में छापेमारी कर सविता देवी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 95000 नेपाली रुपया बरामद किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झरोखर से गिरफ्तार अर्जुन कुमार पर चिरैया और ढाका थाना में चोरी की घटना पर एफआईआर दर्ज है. इस तरह से एक अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गैंग का खुलासा मोतीहारी पुलिस ने किया. दूसरी तरफ इस लूट की घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

यह भी पढ़े

पटना में क्रिमिनल्स के टारगेट पर कारोबारी, 3 राउंड फायरिंग कर दुकान मालिक से बड़ी लूट, गैंग का एक गुर्गा.

अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन

पूर्वांचल कप गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पायल स्वीट्स ने पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को संघर्ष पूर्ण मैच में 6 रन से हराया

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।

विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!