Breaking

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर साई हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर द्वारा मोबाइल वैन का होगा लोकार्पण

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर साई हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर द्वारा मोबाइल वैन का होगा लोकार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

8 सितंबर को साईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर ‘फिजियो ऑन व्हील’ के तहत मोबाइल वैन का करेगा लोकार्पण

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, पटना (बिहार)

लोग समझते हैं कि दवा की गोली खा लेने से दर्द छू मंतर हो जाएगा। पर ऐसा होता नहीं है। कुछ देर की राहत के बाद फिर दवा पर निर्भरता की स्थिति बन जाती है, जोकि हमारे शरीर के लिए सही नहीं है। दरअसल हमारे शरीर की क्षमता में ही शरीर का इलाज छुपा है। इसे फिजियोथेरेपी पद्धति ने पहचाना और लोगों का इलाज बिना दवा-गोली के होना शुरू हुआ। इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी (भौतिक चिकित्सा) दिवस मनाया जाता है।

फिजियोथैरेपी यानी शरीर की मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डियों-नसों के दर्द या तकलीफ वाले हिस्से की वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक मशीनों, एक्सरसाइज, मोबिलाइजेशन और टेपिंग के माध्यम से मरीज को आराम पहुंचाना। फिजियोथैरेपिस्ट बताते हैं की आज की जीवनशैली में हम लंबे समय तक अपनी शारीरिक प्रणालियों का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और जब शरीर की सहनशीलता नहीं रहती है तो वह तरह-तरह की बीमारियों व दर्द की चपेट में आ जाता है। हम फिजियोथैरेपी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर दवाइयों पर निर्भरता कम करके स्वस्थ रह सकते हैं।

इसी को लेकर आगामी 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के शुभ अवसर पर हर बार की तरफ इस बार भी साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड राय जी की गली पटना सब के बीच कुछ नया और अनोखा लेकर आ रहें है। जिससे सभी को सहूलियत होगी और यह पटना में पहली बार होगा। यह सेंटर इस ख़ास दिवस पर “फिजियो ऑन व्हील” के तहत मोबाइल वैन का लोकार्पण कर रहा है जो फिजियो से जुड़ी हर आधुनिक मशीन सबके दरवाजे तक लेकर उपलब्ध रहेगी।

सेंटर का कहना है कि सब के विश्वास ने साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर को नित्य बेहतर से बेहतर बनने में सहायता की है। इस अवसर पर सेंटर ने सभी को आमंत्रित करते हुए कहा है कि आइये बिहार को दर्द मुक्त बनाने की तरफ एक कदम और बढ़ाते हैं, अब क्लीनिक आपके घर तक लाते हैं!! सभी को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

यह भी पढ़े

हर चौथा बच्चा है कुपोषण का शिकार,कैसे?

महिला को बिछावन पर सांप ने डंसा,सदर अस्पताल छपरा रेफर

सामने आया तालिबान का दोहरा चरित्र, इसके पीछे हो सकता है चीन और पाकिस्‍तान.

सामने आया तालिबान का दोहरा चरित्र, इसके पीछे हो सकता है चीन और पाकिस्‍तान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!