लगातार दूसरे दिन देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले.

लगातार दूसरे दिन देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में कोरोना महामारी की स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा (44,658) नए मामले सामने आए हैं और 496 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कुछ राहत की बात यह है कि केरल और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में मामले नहीं बढ़ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को 32 801 नए संक्रमित पाए गए हैं और सबसे ज्यादा 179 लोगों की जान भी गई है। केरल में अभी 1,95,254 सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हजार से डेढ़ हजार तक नए केस मिले हैं, जबकि महाराष्ट्र में चार हजार से ज्यादा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में वृद्धि और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी से सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 11,174 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या 3,44,899 पर पहुंच गई है जो कुल संक्रमितों का 1.03 फीसद है। दो दिन पहले सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का एक फीसद से भी कम हो गए थे। सक्रिय मामलों का अनुपात जहां बढ़ रहा है वहीं ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात घट रहा है और मरीजों के उबरने की दर 97.63 फीसद पर आ गई है जो 97.68 फीसद पर पहुंच गई थी।

राज्यों के पास अभी कोरोना रोधी वैक्सीन की 4.05 करोड़ डोज

मंत्रालय के मुताबिक केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 59.86 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गई हैं। इनमें से अभी इनके पास 4.05 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। इसके अलावा 17.64 लाख और डोज जल्द ही इन्हें मुहैया करा दी जाएंगी।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 44,658

कुल सक्रिय मामले 3,44,899

24 घंटे में टीकाकरण 79.17 लाख

कुल टीकाकरण 61.22करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 44,658

कुल मामले 3,26,03,188

सक्रिय मामले 3,44,899

मौतें (24 घंटे में) 496

कुल मौतें 4,36,861

ठीक होने की दर 97.63 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.45 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.10 फीसद

जांचें (गुरु.) 18,24,931

कुल जांचें (गुरु.) 51,49,54,309

शुक्रवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 19.65 लाख

महाराष्ट्र 8.78 लाख

हरियाणा 5.01 लाख

गुजरात 4.32 लाख

राजस्थान 4.05 लाख

बिहार 2.88 लाख

दिल्ली 1.50 लाख

उत्तराखंड 0.96 लाख

पंजाब 0.85 लाख

झारखंड 0.57 लाख

हिमाचल 0.53 लाख

छत्तीसगढ़ 0.52 लाख

केंद्र सरकार ने देश के दो राज्यों- केरल और महाराष्ट्र से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है। देश में बीते दो दिनों से कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा गया है। देश में इस महीने के मध्य में कोरोना के मामले पांच महीने के सबसे निचले स्तर 25,156 के तक गए थे लेकिन पिछले तीन दिनों में इसमें फिर से तेजी आई है। देश में आए ज्यादातर मामले केरल में सामने आए हैं, जहां बीते दिनों एक बड़ा त्य़ोहार मनाया गया।

भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित केरल में पिछले एक सप्ताह में देशभर के लगभग 60 फीसद नए मामले सामने आए हैं और कुल सक्रिय मामलों में आधे से अधिक यहीं से आए हैं। इसके बाद पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र का नंबर आता है। जहां देशभर के 16 फीसद नए मामले सामने आए हैं। केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है।

इसको लेकर गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए इन राज्यों की ओर से और प्रयासों की आवश्यकता होगी। गृह मंत्रालय के सचिवों की केरल औऱ महाराष्ट्र के साथ गुरुवार शाम को एक बैठक में ये कहा गया। बयान में आगे कहा कि इसके लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग, टीकाकरण अभियान और COVID-उपयुक्त व्यवहार जैसे उपायों के माध्यम से उच्च संक्रमण वाले इलाकों में पर्याप्त हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि राज्यों को उच्च संक्रमण वाले क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है।सरकार ने दोनों राज्यों को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त आपूर्ति का भी आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!