Breaking

most affordable 5G smartphone by vivo vivo T2x 5G to go on sale tonight – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से बीते दिनों भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Vivo T2 सीरीज के दो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Vivo T2 5G की सेल तो पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं सबसे सस्ते 5G वीवो फोन को यूजर्स आज रात ठीक 12 बजे से खरीद पाएंगे। सस्ते Vivo T2x 5G को पहली ही सेल में कई डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। 

भारत में 5G रोलआउट तेजी से हो रहा है और देश के 500 से ज्यादा शहरों में अब यूजर्स 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि बजट सेगमेंट में भी कंपनियां उनके 5G स्मार्टफोन्स उतार रही हैं। वीवो ने भी मार्केट ट्रेंड में आए इस बदलाव को देखते हुए सस्ता Vivo T2x 5G पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है। डिस्काउंट्स के चलते फोन 12,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। 

64MP OIS कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग वाला फोन सबसे सस्ते में, यहां चल रही सेल

Vivo T2x 5G की कीमत और ऑफर्स

वीवो के नए बजट फोन को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें से पहले 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। हाई-एंड 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले तीसरी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। 

नए बजट 5G स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से आज रात ठीक 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के लिए HDFC बैंक और ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करने वालों को 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा भी दिया जाएगा। इस डिवाइस को ग्राहक- ऑरोरा गोल्ड, मरीन ब्लू और ग्लिमर ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

सबसे धांसू कैमरा वाली Vivo X90 सीरीज लॉन्च को तैयार, क्या ऐपल-सैमसंग को टक्कर मिलेगी?

ऐसे हैं Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो के सस्ते 5G फोन Vivo T2x 5G में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है। डिवाइस में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलता है।

Vivo T2x के रियर पैनल पर 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!