गोपालगंज में बहू की हत्या कर सास चुनाव लड़ने की कर रही थी तैयारी, पुलिस ने भेजा जेल

गोपालगंज में बहू की हत्या कर सास चुनाव लड़ने की कर रही थी तैयारी, पुलिस ने भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव में सोमवार की रात डकैती की साजिश रचकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर उसकी गला घोंटकर कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार सास से पूछताछ करने के बाद  पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपित सास पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। इसने वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के लिए बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार शुरू कर दिया था। आरोपित सास को जेल भेजने के बाद पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है। इसके लिए पुलिस मृतका के मोबाइल फोन के डिटेल्स को खंगालने के साथ ही गिरफ्तार की गई सास के नजदीकी लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

पैठानपट्टी गांव निवासी राजू सिंह बस ड्राइवर है। सोमवार को वह बस लेकर गया था। राजू  की पत्नी गीता देवी अपने दो छोटे बच्चों तथा अपनी सास सरस्वती देवी के साथ घर पर थीं। सोमवार की रात गीता देवी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद रस्सी से गला कस कर उनकी हत्या कर दी गई। अपनी बहू की हत्या के बाद सरस्वती देवी ने यह शोर मचाया कि उनके घर मेंं डकैती पड़ी है। डकैतों ने उनकी बहू की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने के बाद जेवर सहित दस लाख कीमत की संपत्ति लूट लिया है। सरस्वती देवी का यह भी कहना था कि रात मेंं वे अपनी बहू गीता देवी के कहने पर गांव में एक अष्टयाम में गई थीं। वहां से रात एक बजे घर आने के बाद  अपने कमरे में सो गईं। इसी बीच मंगलवार की सुबह चार बजे बच्चों के चीखने चिल्लाने पर वे कमरे मेंं गईं तो देखा कि बहू का खून से लथपथ शव पड़ा है।

 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच अपनी बेटी की हत्या की जानकारी मिलने पर थावे थाना पहुंचे मृतका के पिता पुनदेव सिंह ने अपनी बेटी की सास सरस्वती देवी के खिलाफ अपनी बेटी हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित सास सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

बताया जाता है कि बहू की हत्या मेंं गिरफ्तार सरस्वती देवी वार्ड सदस्य पद चुनाव पडऩे की तैयारी कर रही थी। उसने पोस्टर बैनर भी लगा दिया था। हालांकि पुलिस को आशंका है कि गीता हत्याकांड में गिरफ्तार की गई आरोपित सरस्वती देवी के अलावे अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस के शक का कारण यह भी है कि एक बुजुर्ग महिला अकेले अपनी बहू को इस बेरहमी से पिटाई नहीं कर सकती थी कि बहू का हाथ पैर टूट जाए। बुजुर्ग सास के अकेले अपनी बहू का रस्सी से गला कसने भी संभव नहीं लग रहा है। पुलिस मृतका के मोबाइल फोन को जब्त कर कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है। इसके साथ ही आरोपित सास के निकट संपर्क में रहे लोग भी पुलिस की रडार पर हैं।

यह भी पढ़े 

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सुरक्षित होली मनाने के दिए निर्देश

हरियाणा के प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण सामाजिक अशांति बढ़ाएगा,कैसे?

शिक्षकों और डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा के लिए किया गया सम्मानित

कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?

दुनिया के 5G नेटवर्क के जंग में भारत कहां खड़ा है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!