मोतिहारी पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पिकअप लूटकांड में स्वीकार की संलिप्तता

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पिकअप लूट कांड का खुलासा किया है। वहीँ पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर चरस व हथियार के साथ दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष लूट कांड में संलिप्ता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर बेतिया जिले में डकैती लूट सहित एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गोबिंदगंज थाना पुलिस ने पिकअप लूट कांड का सफल उदभेदन किया है। गुप्त सूचना पर गोबिंदगंज इंस्पेक्टर संजय पाठक के नेतृत्व में पुअनि रामप्रवेश सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी ने नाकेबंदी कर बलहा के पास से दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस 1.500किलो चरस व मोबाइल को जपत किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने विगत माह हुए पिकअप लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेतिया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार व मोतिहारी रक्सौल के राजू कुशवाहा के रूप में किया गया।गिरफ्तार आलोक कुमार पर बेतिया जिला भिन्न भिन्न थानों में आधा दर्ज लूट,डकैती सहित आपराधिक मामले दर्ज है।वही राजू कुशवाहा पर हरसिद्धि थाना में आर्म्स एक्ट सहित दो मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी थी। गोबिंदगंज थाना क्षेत्र से 10 अक्टूबर को ड्राइवर व खलासी को नशा देकर पिकअप लूट लिया गया था। पुलिस ने लूटी गई पिकअप सहित दो बदमाशों को दरभंगा जिला के सिमरी थाना से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े.

“UPI Payment: तो क्‍या आपकी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद? सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया है समय

बिहार में 30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान’, सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन

बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त

बिहार में 30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान’, सोनपुर मेले में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन

इंटरनेट के विकास में फाइबर ऑप्टिक केबल की क्या उपयोगिता है?

मशरक के चैनपुर में स्कूल बस ने साइकिल सवार को मारा टक्कर

भारतीय राष्ट्र के नवनिर्माण के सभी पक्षों पर गांधीजी के विचार काफी विचारणीय और समीचीन हैं : प्रो० आनन्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!