सांसद ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास 

सांसद ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,  बाराबंकी (यूपी):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर मे शनिवार को ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास सांसद उपेंद्र सिंह रावत एव सीएमओ डा0 अवधेश यादव ने किया । इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया द्वारा हेल्थ यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास का कार्यक्रम भी जारी रहा।
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, बड़े और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में सामान्य बीमारी से पीड़ितों का दबाव कम करने की कवायद तेज की गई है ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में मरीजों को प्राथमिक स्तर का इलाज मिल सकेगा इसमें डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ होंगे जो सामान्य बीमारी से पीड़ितों को इलाज मुहैया कराएंगे. दवा, पैथोलॉजी और दूसरी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी इन सेंटरों में इलाज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट इन्ही प्रयासों का नतीजा है। इसमें मरीजों को पैथोलॉजी व प्रत्येक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सांसद ने कहा कि इसके निर्माण से मैन पावर में भी इजाफा होगा। अभी इसका शिलान्यास किया गया है। उद्घाटन होने के पूर्व इसमें जांच सम्बन्धित मशीनें लगाई जाएंगी।
शिलान्यास कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मांडविया के कार्यक्रम का वर्चुअल दिखाया गया। इस मौक़े पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजीव टंडन, सीएचसी अधीक्षक डा संजीव कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद आशुतोष अवस्थी, शिवस्वामी वर्मा, संजय अवस्थी, केवल प्रसाद, दुर्गेश कुमार, प्रवीण मिश्रा,पप्पू सोनी, आशीष त्रिवेदी, पंकज कपिल, रिषी यादव, डा वी के मौर्य, डा हारून रशीद, डा प्रीति वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन

 स्कूल की छात्राओं के मुंह  उदंड छात्रों ने विषाक्त पाउडर फेख किया अचेत

मशरक के बंगरा गांव में पागल कुते ने दो शख्स पर किया हमला

मशरक में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

आग लगने से  फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!