नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन

नागलीला मेला में श्रीकृष्ण बलराम द्वारा कंस वध का हुआ मंचन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी (यूपी):

कस्बा बदोसराय में चल रहे नागलीला मेले में गांव के बाल कलाकारों के द्वारा कंस वध का बहुत ही रोचक मंचन किया गया देर शाम होते ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रहार से अत्याचारी कंस का पुतला धू – धू कर जल उठा गोलों के दगने जय श्री कृष्ण जय बलराम के नारो से सारा वातावरण गूंजायमान हो गया ।

कस्बा बदोसराय के रामलीला मैदान में चल रहे नागलीला मेले में गांव के बाल कलाकारों के द्वारा कुब्जा उद्घार कुवलिलिया पीड बध के बाद बलराम और श्री कृष्ण ने चड़ूर वध का मंचन किया जिसमें दोनों भाइयों ने बड़ी ही कुशलता के साथ दोनों का वध कर दिया देर शाम को कृष्ण और बलराम का काफी समय तक कंस के साथ मल युद्ध होता रहा अंत में भगवान श्री कृष्ण ने कंस को कई फीट ऊपर उछाल दिया उनके अंतिम प्रहार से अत्याचारी कंस का पुतला धू धू कर जल उठा गोलो के दगने कृष्ण बलराम के जयकारों से मेला परिसर व पंडाल गूंजायमान हो गया देर शाम को श्री कृष्ण बलराम के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार यादव चंदन सुशील कुमार गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता मुन्ना तिवारी द्वारकेश पांडे नारायण सुमन तिवारी विनोद गुप्ता निसार मेहंदी ऋषिकेश सोनकर दिनेश सोनकर विजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े

 स्कूल की छात्राओं के मुंह  उदंड छात्रों ने विषाक्त पाउडर फेख किया अचेत

मशरक के बंगरा गांव में पागल कुते ने दो शख्स पर किया हमला

मशरक में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

आग लगने से  फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!