नानपुर पुलिस ने 24 घंटे में दो लुटेरे पकड़े:चिमनी के पास लूटपाट मामले में भेजे गए जेल, बाइक–मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के सीतामढी जिले के नानपुर पुलिस ने लूट की घटना का सिर्फ 24 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई बाइक, मोबाइल और कागजात भी बरामद किए गए हैं। तेज कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
चिमनी के पास युवक से लूट, चाकू मारकर घायल किया 22 नवंबर को जानीपुर गांव स्थित चिमनी के पास चार बदमाशों ने कौरिया लालपुर के कुमार मुखिया से लूटपाट की थी। बदमाशों ने उनकी बाइक, मोबाइल, बैग, आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात छीन लिए। विरोध करने पर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया गया और मोबाइल से 4,215 रुपए निकाल लिए।
विशेष टीम बनाकर की गई छापेमारी घटना दर्ज होने के बाद नानपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम में उपनिरीक्षक संदेश कुमार और एएसआई ओम प्रकाश भी शामिल थे। टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की। दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी बरामद छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों- केथरिया गांव के अवनीश कुमार और भासेपुर गांव के मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने पूछताछ में लूट की बात स्वीकार की।पुलिस ने उनके पास से लूटी गई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक, मोबाइल, कागजात और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एडिशनल एसपी सुनीता कुमारी ने पूरी टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस को गालियां देना पड़ा मां-बेटी को भारी, दोनों को हो गई जेल, जानिए क्यों की थी गाली-गलौज
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : निर्वाचन नामावली सूची का प्रारूप प्रकाशन
बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड,क्यो?
29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 : इनोवेशन ट्रैक विज्ञान मेले में प्रतिभाओं ने दिखाया नवाचार का दम*


