नक्सलियों ने गोईलकेरा में लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ायी पुलिया

नक्सलियों ने गोईलकेरा में लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ायी पुलिया.

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर रेलवे पटरी उड़ाया.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नक्सलियों ने बंद के दौरान प. सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गोईलकेरा-आराहास मुख्य मार्ग पर रेंगालबेड़ा गांव के पास पुलिया को लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ा दिया। रविवार देर रात करीब दस बजे पुलिया के बीचोंबीच हुए लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिया के दोनों किनारे से पत्थर के टुकड़ों में बंट हवा में उड़ गये।

बैनर टांग लगाया आईईडी बम: नक्सलियों ने विस्फोट कर जहां पुलिया को उड़ाया है, उससे करीब दो सौ फीट पहले सड़क पर बंद को लेकर एक बैनर टांग दिया था। वहीं, बैनर के नीचे एक आईईडी भी लगा दिया था, जिस कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रही। इसके अलावा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, गितिलिपी, काशीजोड़ा सहित आसपास के इलाकों में भी कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाये थे, जिसे सुरक्षा बलों ने जब्त कर लिया।

सुरक्षाबलों ने किया आईईडी बरामद : सोमवार सुबह सूचना मिलते ही गोईलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार सहित गोईलकेरा थाना पुलिस और झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने जांच-पड़ताल के बाद आईईडी को बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया। वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

बालजोड़ी में सड़क पर लगाया बैनर : नक्सलियों ने रविवार देर रात चक्रधरपुर-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर सोनुवा-गोईलकेरा के बीच बालजोड़ी गांव के पास मुख्य सड़क पर बैनर लगा दिया। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। नक्सलियों ने सड़क पर बैनर रख उसे चारों ओर से पत्थर आदि डाल दिया था। सुरक्षाबलों ने बैनर को जब्त कर लिया।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर है मिनी लॉकडाउन : झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामले लेकर पहले से ही राज्य सरकार 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसके तहत पहले से ही जरूरी सामग्री को छोड़ अन्य सभी दुकान-बाजार खोलने पर रोक है। साथ ही गाड़ियों का परिचालन भी काफी कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में नक्सलियों द्वारा बुलाये गये बंद का पोड़ाहाट अनुमंडल में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, नक्सलियों द्वारा हिंसात्मक वारदात को अंजाम देने से लोगों में दहशत व्याप्त है।
बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में नक्सली बैनर से काम ठप : नक्सलियों ने बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में भी बैनर टांग दिये। इस कारण साइडिंग में दहशत का माहौल कायम हो गया और रेलवे साइडिंग में काम ठप रहा।

हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़-सोनुवास्टेशनों के बीच नक्सलियों ने रविवार देर रात करीब ढाई बजे पटरी उड़ा दी, जिस कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। सूचना के मुताबिक रविवार रात करीब ढाई बजे नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशन के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास थर्ड लाइन को लैंडमाइंस लगाकर ब्लास्ट कर दिया, जिस कारण थर्ड लाइन की रेल पटरी क्रैक हो गई।

इसके बाद नक्सलियों ने अप लाइन पर लैंड माइंस लगा रेल पटरी उड़ा दी, जिससे करीब दो मीटर तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना पुलिस, आरपीएफ सहित कईअधिकारी बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुटे कर्मी
सोमवार सुबह रेल मंडल के पीडब्लूआई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त रेलवे पटरी और ओएचई को दुरुस्त करने में जुट गये हैं।

राउरकेला और चक्रधरपुर में खड़ी रहीं कई महत्वपुर्ण ट्रेनें 
नक्सलियों द्वारा लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद तड़के तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया, जिस कारण राउरकेला रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में खड़ी है, वहीं चक्रधरपुर स्टेशन पर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस खड़ी है। जबकि पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जमशेदपुर में खड़ी है। चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा सवारी गाड़ी चक्रधरपुर में ही खड़ी है।

हावड़ा-पुणे आजादहिन्द एक्सप्रेस के चालक ने दी थी सूचना 
हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रात्रि करीब 2.50 बजे सोनुवा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि लोटापहाड़-सोनुवा के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास काफी जर्क महससू किया गया है। इसके बाद रात्रि करीब तीन बजे मालगाड़ी के चालक ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा बंधा हुआ है। इसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया  है।

ये भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!