नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ रसूलपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
“नीतीश कम से कम 225” का नारा, 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर (सारण)।
सारण जिला के एकमा प्रखंड के रसूलपुर स्थित सीता वाटिका रिसॉर्ट में रविवार को एनडीए का महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से आए नेताओं व मंत्रियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा हुआ। बारिश और टेंट गिरने के बावजूद सम्मेलन में पहुंचे करीब 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं ने इसे शक्ति प्रदर्शन का रूप दे दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू व संचालन जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान बिहार में पुन: नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प लिया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने पिछली चुनावी भूलों को सुधारने का संकल्प लिया और “नीतीश कम से कम 225” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूती के साथ अगली बार प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में काम करेगा।
जदयू प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार व एमएलसी अनिल शर्मा ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सड़कों का विकास और मुफ्त राशन की व्यवस्था की जा रही है। वक्ताओं ने महिला रोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं।
पूर्व विधायक धूमल सिंह ने महागठबंधन पर प्रहार करते हुए इसे “महाघोटालेबाजों का गठजोड़” बताया। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी जनसेवा में विश्वास रखती है, जबकि राहुल-तेजस्वी की राजनीति परिवारवाद तक सीमित है। उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया फैसलों में 125 यूनिट मुफ्त बिजली व पेंशन में बढ़ोतरी आदि को गरीबों के लिए राहतकारी बताया।
सम्मेलन में हुई बारिश के बाद विशाल टेंट गिर जाने पर आयोजन को सीता वाटिका रिसॉर्ट के हॉल में स्थानांतरित किया गया। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
इस अवसर पर लोजपा महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, रालोमो प्रधान महासचिव प्रशांत पंकज, हम पार्टी के प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार, जदयू संगठन प्रभारी रणविजय कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, उपाध्यक्ष चैतेन्द्रनाथ सिंह, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, वीरेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश, प्रमोद कुमार इस, लोजपा जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, रौशन भवानी, सत्येंद्र भवानी, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, जदयू विधानसभा प्रभारी रवि ज्योति, ब्रजेश रमण, सुनील सिंह, वक्फ बोर्ड चेयरमैन अफजल अब्बास, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद विकल, माया शंकर, दिनेश सिंह सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
राजद छोड़ दर्जनों समर्थक जदयू में हुए शामिल:
इस सम्मेलन में लहलादपुर प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए। जिन्हें पूर्व विधायक धूमल सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। जदयू में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शेर महहमद, अख्तर इम्माम, रियाजुद्दीन सिद्दकी, महताब आलम, सलौवा हुसैन, मोती खां आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
सारण पुलिस ने 15 कि.ग्रा. गाँजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित होने पर पचरुखी में खुशी का माहौल
अस्पताल से घर लौटते समय आशा कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी