सनातन परंपरा की शुरुआत है नव वर्ष: इंद्रेश कुमार.

सनातन परंपरा की शुरुआत है नव वर्ष: इंद्रेश कुमार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के संरक्षक व संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा की शुरुआत है। उन्होंने अगले वर्ष हिंदू नववर्ष को बड़े पैमाने पर मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसको लेकर समाज में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता है जिससे लोगों में अंग्रेजी नववर्ष के प्रति होने वाले आकर्षण को कम किया जा सके। इसमें सभी धर्मों के लोग सम्मलित हो। वह नववर्ष के उपलक्ष्य में करोलबाग में स्थित 108 फुटा श्री संकट मोचन धाम में अखंड रामायण पाठ में सम्मिलत होते हुए कहीं। इसका आयोजन हिंद सेना द्वारा किया गया था।

इंद्रेश कुमार ने देशवासियों से एकता और सद्भावना की अपील करते हुए कहा कि अलग-अलग जातियों, भाषाओं, पंथ और दलों के होने के बावजूद हम सब एक हैं, क्योंकि सभी की जगत जननी भी एक है। यह समय की भी मांग है कि एकता की शक्ति की उपासना हो और हम सब हर तरह की भेद से उठ कर हमेशा एक रहे। ऐसा भाव जन-जन में जागृत हो। छुआछूत समाप्त हो। मजहबी कट्टरपन समाप्त हो। नारियों का शोषण समाप्त हो। जो गरीब हैं, पीड़ित हैं, कमजोर हैं, उनकी मदद के लिए सभी निर्भीक होकर आगे बढ़ें ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आएं। संघ नेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश में कोई भूखा न रहे और न ही कोई नंगे बदन हो।

उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया ने देखा कि कोरोना काल में सनातनी हिंदू ही अंततः विश्वभर में काम आया। जब पूरी दुनिया में चीन द्वारा फैलाए गए कोरोना से हाहाकार मचा था तब भारत ने दुनिया को न सिर्फ मुफ्त वैक्सीन और दवाएं दीं बल्कि अनेक देशों में जरूरत का सामान भेजा।

भारत ने आयुर्वेद एवं यूनानी से औषधियां दीं, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से मार्ग दिखाया। और अंतोगत्वा जब सारी दुनिया निराशा की ओर बढ़ रही थी, लोगों में भय बढ़ता जा रहा था तो भारत ने वैक्सीन की उत्पत्ति की। भारत चाहता तो अरबों खरबों रुपये का व्यवसाय कर सकता था लेकिन सनातन संस्कृति ने प्राणियों में सद्भावना और मानव कल्याण की कामना की।

इस मौके पर संघ दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी दयानंद, हिंद सेना के प्रमुख अनुज गुप्ता, संगठन महामंत्री माला सहित वरिष्ठ पदाधिकारी नंदकिशोर गर्ग, सरला सिंह, प्रवेश खन्ना, राजेश गोयल, जयभगवान गोयल, मुकेश विराट, रोशन सिंह और निमेश समेत अन्य मौजूद रहे। एमआरएम की ओर से मीडिया प्रभारी शाहिद सईद और मोइन खान इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!