Siwan: रामनवमी के अवसर पर निकली बाइक रैली

Siwan: रामनवमी के अवसर पर निकली बाइक रैली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुआ रैली का हुआ समापन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रखंड मुख्यालय के गंगा बाबा परिसर में स्थित रामजानकी मंदिर से 2 अप्रैल दिन शनिवार को रामनवमी आयोजन समिति के तत्वावधान में बाइक रैली निकाली गई। युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज थामे भगवान श्रीराम का जय घोष करते हुए चल रहे थे। यह रैली मंदिर परिसर से शुरू होकर थाना रोड, सब्जी मंडी, शांति मोड़, सिपाह, नगौली, बड़कागांव, चोरौली, मलमलिया, नथुमोड़, लहुरी कौडिय़ां, खोरीपाकर, रामपुर, मदारपुर, ख्वासपुर, शेखपुरा, जानकीनगर, शामपुर, हुसेपुरनंद, कन्हौली, हरियामा, बगाही, बनसोही, सरेयां, करही ख़ुर्द पहुंची।

जहां आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बिहार के सचिव बीके राय के नेतृत्व मे राम भक्तों के लिए मीठे शरबत व जलपान का वितरण किया गया। उसके बाद रैली बसंतपुर मुख्यालय भ्रमण के बाद रामजानकी मंदिर पहुंचीं। यहां पूजा अर्चना के बाद रैली का समापन हुआ। समिति सदस्य कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 10 अप्रैल को बसंतपुर मुख्यालय में भव्य और आकर्षक भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12ः30 बजे भगवान श्रीराम का त्रिपुंड तिलक संस्कार किया जाएगा। इसके बाद महाआरती होगी।

दोपहर 1ः30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा थाना रोड, सब्जी मंडी, स्टेट हाइवे 73 के किनारे आरा मशीन, करही ख़ुर्द, फल मंडी से प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए शांति मोड़, सिपाह, यादव मोड़ से बसंतपुर गांव होकर पुन रामजानकी मंदिर पहुंचेगी। जहां पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा का समापन होगा। मौके पर राजन कुमार, कनवर लाल, उत्तम प्रसाद, रंजीत प्रसाद, सुबोध सिंह, पैक्स प्रबंधक गणेश राय, कृष्णा प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय कमलेश कुमार, विवेक राम, मन्टू यादव, नीतिश यादव, अरूण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र कुमार, आनंद कुमार, समेत युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यह भी पढ़े

लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंका.

डीजीपी एसके सिंघल अचानक पहुंचे थाना, थानेदार को किया सस्‍पेंड.

माँ अम्बिका भवानी दरबार में चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही लगा भगतो की भीड़

एक ऐसा गांव जहां के 250 युवाओं को तलाश रही 23 राज्यों की पुलिस,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!