मशरक की खबरें : शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मुहर्रम, निकाला गया ताजिया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मुहर्रम पर्व पर मशरक नगर पंचायत और प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से दर्जनों स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया। मशरक तख्त गांव में स्थित मस्जिद परिसर से निकला ताजिया जुलूस थाना रोड, डाकबंगला चौक, महावीरी मंदिर बस स्टैंड से होते हुए मशरक रेलवे स्टेशन रोड पहुंचा।
जहां मशरक पूरब टोला के ताजिया जुलूस का मिलाना हुआ। बहरौली डुमरशन, फरदहिया, अरना, बंगरा, बराहिमपुर, नवादा, सौनौली और मदारपुर से भी ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और ‘या हुसैन’ के नारे लगाते हुए मातम किया।
इस जुलूस में लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।यह जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस अवसर पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ इलाके में तैनात रहें।
सतजोड़ा में सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पानापुर के सतजोड़ा गांव के पास सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव निवासी 94 वर्षीय विश्वनाथ कुंवर हैं।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे सतजोड़ा बाजार पर मकान निर्माण के लिए हार्डवेयर दुकान पर गिट्टी बालू खरीदने जा रहे थे कि सतजोड़ा के पास अनियंत्रित बाइक से बाइक में टक्कर हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया जहां से गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक को 5 लड़की और 3 लड़का हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया
मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत
दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी
सीवान की खबरें : कचनार में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी
पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा