बाराबंकी की खबरें :  तिलोकपुर चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य

बाराबंकी की खबरें :  तिलोकपुर चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। तिलोकपुर चौकी प्रभारी कन्हैया पांडे अपने हमराहियों में हेड कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा, कांस्टिबल राहुल राजपूत व राजेश यादव के साथ केसरीपुर मोड़ के पास में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी सूचना मिली की टावर के पास सड़क पड़ एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
चौकी प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को पानी पिलाया और उसके परिवार जनों को सूचना दी और बुलाकर उसको घर भिजवाया।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस का यह रूप देख कर चौकी प्रभारी की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

 

 

रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिवस में बिना बर्तन भोजन एवं टेंट पुल निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिवस में बिना बर्तन भोजन एवं टेंट पुल निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया और इस मौके पर डॉक्टर सत्य देव सिंह सर ने बताया इस प्रशिक्षण से इन सभी लोगों का चारित्रिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास मिलता है और परोपकार की भावना व सेवा का भाव प्रकट होता है दूसरों के प्रति सहानुभूति एवं सेवा जो राष्ट्र हित समाज और समाज के विकास एवं उत्थान में सहायक होता है। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह प्रभारी रोवर्स रीडर, डॉ श्रीमती अर्चना पांडेय आयुक्त उपभोक्ता फोरम कलेक्ट्रेट अयोध्या मंडल अयोध्या एवं रेंजर्स लीडर प्रभारी, डॉ मनोज कुमार सिंह, समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष, डॉ कृष्णा कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग, प्रशिक्षक डॉ सत्यदेव सिंह जिला संगठन कमिश्नर स्काउट बाराबंकी महाविद्यालय के रोवर्स के स्टूडेंट विकास वर्मा विवेक शुक्ला नरेंद्र कुमार गिरी आदित्य विश्वकर्मा हर्ष सिंह मनीष मिश्रा रेंजर्स स्टूडेंट सबरीन आरती शुक्ला डॉली वर्मा अंजली वर्मा संचिता वर्मा स्वाति शुक्ला ज्योति अवस्थी शिखा तिवारी साक्षी पांडे प्रिया सिंह शिल्पी मौर्य साक्षी सोनी रैकवार खुशी सिंह सरस्वती शुक्ला निधि सिंह अनन्या खुशी अमृता सिंह व आदि स्टूडेंट उपस्थित रहे।

 

 

गैंगेस्टर एक्ट से वांछित अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: कई मुकदमे से वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
लोनीकटरा थाना पुलिस ने आज दहिला चौराहे से शातिर गैंगेस्टर एक्ट से वांछित चल रहे सन्तराम यादव उर्फ सन्तमिलन पुत्र बैजू निवासी ग्राम पितनाखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव को थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआई ज्ञानेन्द्र प्रताप व हमराही सिपाही आकाश सिरोही व नंदकिशोर ने किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

 

पुलिस ने 114 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

थाना सफदरगंज पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 114 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है ।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 सलमान पुत्र मुन्ना निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम प्यारेपुर सरैया से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 114 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सफदरगंज पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

 

 

एक ही गाँव के चार घरों में चोरी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: एक बार फिर चोरो ने दिया घटना को अंजाम, बीती रात एक ही गाँव के चार घरों में लगभग कई लाखो की चोरी।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर गाँव के महेश वर्मा पुत्र गोपीचंद्र वर्मा के घर से तोड़ अज्ञात चोरो ने जेवरात सहित लगभग 5 हजार नगदी की चोरी, वही राजू वर्मा पुत्र हरिशंकर के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित एक कल्पा मेंथा ऑयल , लगभग 10 हजार नगदी लेकर फरार हुए चोर। दुर्गेश कुमार पुत्र छोटेलाल के घर से सोने चांदी के जेवरात समेत 25 हजार रुपये नगदी हुई चोरी। वहीँ वरदान सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित कपड़े व 5 हजार नगदी हुई चोरो। वही लोगो ने बताया कि चारो घरों में लगभग 10 लाख की चोरी हुई है। जिसकी लिखित शिकायत लोनीकटरा थाने पर की गई।
वही थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत मिली है जाँच की जा रही है।

 

बिना टेंडर प्रकाशित कराए ही, अनुबंध का हो रहा खेल

हाल-ए- परिवहन विभाग का मामला

पेसा फेंक तमाशा देख वाला हाल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग द्वारा यात्रियों के खान पान के दृष्टिगत रामनगर क्षेत्र में दो व्यापारियों के साथ अनुबंधित यात्री प्लाजा का अनुबंध किया गया था।यात्री प्लाजा के खुलते ही बसों का ठहराव होने लगा अभी कुछ महीने बीते थे कि देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इसी मार्ग पर लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर बहराइच जिले में जरवल व घाघरा घाट के मध्य बिना निविदा प्रकाशित किए नियम के विपरीत एक और यात्री प्लाजा का संचालन करवा दिया गया।

एक और प्लाजा के खुलने का कारण बस इतना है कि सरकारी अनुबंध हो जाने से बसें रामनगर में रुकने लगी और पैसा सरकारी खजाने में जमा किया जाने लगा।एक ओर जहां क्षेत्रीय प्रबंधक देवीपाटन को घाघरा पार के ढाबों से मिलने वाला सुविधा शुल्क बंद हो गया वहीं दूसरी ओर चालक परिचालक जोकि ढाबा संचालकों से मिलकर सरकारी बसों से डीजल चोरी करते थे वो भी बंद हो गई।

अब चालक परिचालक व ढाबा संचालकों सहित महाभ्रष्ट अधिकारियों के रूप में पूरे देवीपाटन मंडल में चर्चित आरएम प्रभाकर मिश्र की अतिरिक्त लाखों की आय बंद हो गई।प्रभाकर मिश्र द्वारा यात्री प्लाजा संचालक से प्रति बस के हिसाब से धन की अतिरिक्त मांग की गई जिस पर संचालक ने हाथ खड़े कर लिए व बसों से डीजल खरीदने को मना कर दिया।

हारकर रामनगर के संचालकों को परेशान करने के लिए व कर्मचारियों अधिकारियों की डीजल चोरी की काली कमाई को जारी रखने के लिए घाघरा घाट के एक ढाबा संचालक से दूने रेट पर टेंडर डलवाया गया व गाड़ियों का ठहराव शुरू कराया गया।महीनो से बंद डीजल चोरी पुनः शुरू हो गई जरवल रोड से लेकर गणेशपुर कस्बे तक बसों से निकाला गया तेल फिर बिकने लगा है तेल की सप्लाई रात्रि में कार से की जाती

है।इस काले कारोबार में लिप्त लोग आटा चक्की आरा मशीन ट्रैक्टर पंपिंग सेट जनरेटर ढाबों आदि में रोजाना प्रयोग कर रहे लोगों को समय से डीजल की डिलीवरी करते हैं जोकि पेट्रोल पंप से कुछ कम कीमत पर पहुंचाते हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घाघराघाट के ढाबों पर लगभग दो हजार लीटर डीजल रोज निकाला जाता है।वही परेशान होकर रामनगर क्षेत्र के हवेली यात्रा प्लाजा के संचालक ने उच्च अधिकारियों से मिलकर लिखित रूप में अपनी परेशानी बताई व तमाम लोगों सहित अपनी जीविका को बचाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े

कोई भी शिक्षक नहीं जमा करें सेवा पुस्तिका

जलालपुर के रूसी गांव के शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज ने चम्मच से किया जल ग्रहण

गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ महामंत्री के नेतृत्व में सोलह सूत्री ज्ञापन सौंपा

Leave a Reply

error: Content is protected !!