भगवानपुर हाट की खबरें :  मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में 525 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

भगवानपुर हाट की खबरें :  मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में 525 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव तीन सितम्बर को होना तय है । इसके लिए दो दिन नामांकन प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय में चला ।नमांकन के आखरी दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद केलिए दो , सचिव पद के लिए दो , सदस्य पुरुष सात तथा महिला सदस्य के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया ।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए जे एस एस मनोज कुमार को ए आर ओ बनाया गया है । उन्होंने बताया कि 24 एवं 25 अगस्त को संविक्षा की जाएगी ।

27 अगस्त को प्रतीक आवंटन किया जाएगा तथा इसी दिन नाम वापसी भी लेने की तिथि घोषित है । उन्होंने बताया 3 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 4 . 30 बजे तक प्रखंड कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र पर मतदान होगा तथा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी ।

बड़कागांव में भाकपा का 17 वां अंचल सम्मेलन संपन्न

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी भगवानपुर हाट अंचल परिषद का 17वां अंचल सम्मेलन बड़कागांव के कन्या विद्यालय मौजे में संपन्न हुआ।सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा जिला सचिव कामरेड तारकेश्वर यादव ने किया।सम्मेलन में वरिष्ठ नेता कामरेड छठु महतो ने पार्टी का झंडा तोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड प्रभूनाथ सिंह ने किया।सम्मेलन में पिछले चार वर्ष का लेखा जोखा निवर्तमान अंचल सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह ने रखा।सम्मेलन में पूर्व मुखिया कामरेड जगरनाथ सिंह,पूर्व सरपंच बागेश्वर प्रसाद, कामरेड सुरेंद्र सिंह, कामरेड कृष्णकांत प्रसाद, कामरेड रामसेवक ठाकुर, कामरेड रामप्रित राय,दीनबंधु

प्रसाद,मोहमद हनीफ,विश्वनाथ शर्मा,पशुराम पाल,मोहमद रज्जाक आदि ने अपना विचार रखा।कार्यक्रम के अंत में 15 सदस्यीय नई अंचल परिषद का गठन किया गया।अगले सत्र के लिए बागेश्वर प्रसाद को अंचल सचिव ,सुरेंद्र सिंह को सहायक सचिव चुना गया ।

 

एक कुर्की वारंटी सहित दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):

थाना क्षेत्र के महामदा निवासी न्यायालय से कुर्की वारंटी घोषित मनोज कुमार चौरसिया तथा
सलेमपुर निवासी वकील महतो को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है ।

 

घर से गायब युवक को 20 दिन बाद पुलिस ने किया मुरादाबाद से बरामद
पिता ने अपहरण का प्राथमिकी कराई थी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेडवानिया गांव के जगतनरायान यादव का युवा पुत्र सुनील यादव के गायब होने के 20 दिन बाद भगवानपुर थाना के प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार ने यू पी के मुरादाबाद से बरामद कर रविवार के शाम भगवानपुर थाना लेकर पहुंचे ।

 

युवक के बरामदगी के बाद परिजन एवं पुलिस ने राहत की सांस लिया है । बरामद युवक सुनील यादव के पिता ने थाना में अपने पुत्र के अपहरण कर पिकप भान गायब कर देने की प्राथमिकी अपने ही पिकप गाड़ी के चालक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया निवासी विवेक कुमार पर दर्ज कराया था ।

पुलिस उसी समय से युवक के तलाश में दर दर खाक छान रही थी । प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार ने बताया कि बरामद युवक द्वारा धारा 161 के तहत पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार उसका अपहरण नहीं हुआ था । वह लगभग बीस लाख रुपए के कर्ज में दबा हुआ था । उसने कर्ज देने के लिए अपनी पिकप गाड़ी सिवान में चार लाख चालीस हजार रूप में बेच कर घर से भाग गया था ।

उन्होंने बताया बरामद युवक सुनील कुमार किसी बैंकिंग कम्पनी में एजेंट का काम करता था ।वह क्षेत्र से रुपया वसूली कर बैंक में जमा तो कर दिया लेकिन बैंक फरार हो गया । उसके बाद पैसा वाले लोग उड़ पर पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे । जिससे वह मानसिक रूप परेशान होकर पिकप भान बेच भाग गया था । पुलिस सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर धारा 164 के तहत बयान कराने के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया है ।

यह भी पढ़े

पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

बाल श्रम अधीक्षक ने दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया

सीवान के ग्रैपलिंग खिलाड़ियों ने धमाकेदार जीत के साथ राष्ट्रीय ग्रैपलिंग खेल 2022 में 8 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता

‘RCP सिंह क्या हैं, स्टाफ थे… कुर्ता-पायजामा पहनना जानते थे?’–ललन सिंह

 व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर काबिज शिवशंकर साह ने तीसरे कार्यकाल के लिए किया नामांकन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!